ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी चोरों की सक्रियता..फिर एक घर में हुई चोरी

Please Share On

Barbigha:-ग्रामीण क्षेत्रों में हाल के दिनों में चोरों की बढ़ी सक्रियता ने लोगों की रात की नींद हराम कर दी है. लगातार घटित हो रही चोरी की घटनाओं के बीच बरबीघा थाना क्षेत्र के कुतुबचक गांव में भी चोरी की घटना घटित होने का मामला सामने आया है. चोरों सुनसान घर का ताला तोड़कर लगभग ₹20000 नगद और सोने की जेवरात सहित कीमती बर्तन व कपड़े की चोरी कर ली है. मामले को लेकर पीड़ित शशि भूषण प्रसाद के पुत्र गोपाल गौरव के द्वारा बरबीघा थाना में

अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. गोपाल गौरव ने बताया कि उसका पूरा परिवार मध्य प्रदेश में रहता है.इसी बात का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह घर में चोरी होने की बात ग्रामीणों के द्वारा बताई गई थी.किसी तरह गुरुवार की सुबह जब घर पहुंचे तो देखा घर का सारा समान बिखरा पड़ा है. गोदरेज और बक्से को तोड़ दिया गया है. गोदरेज में रखा हुआ नगद और सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गई है.



बताते चलें कि पिछले एक सप्ताह के अलग-अलग गांव में आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है.चोर खासकर वैसे घर को निशाना बना रहे हैं, जिनका पूरा परिवार प्रदेशों में रह रहा है.चोरी की लगातार बढ़ती घटना से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच भय का माहौल देखा जा रहा है.

वही मामले को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने कहा चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की रात्रि गश्ती को तेज कर दिया गया है. पुलिस चोर के गिरोह के बारे में भी पता लगाने में जुट गई है.जल्द ही इस मामले में करवाई की जाएगी.

Please Share On