Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के मिशन चौक से शेखोपुरसराय की तरफ जाने वाली यात्री बस पर सवार एक छात्र को कंडक्टर द्वारा चलती बस से धक्का देने का मामला सामने आया.धक्का देने के कारण बस का पिछला चक्का छात्र के पैर के ऊपर चढ़ गया.
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल छात्र को मिशन थाना पुलिस के द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को हायर सेंटर रेफर किया गया. घायल छात्र की पहचान शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के अस्थन्ना गांव निवासी कौशलेंद्र प्रसाद के पुत्र कुलदीप कुमार के रूप में किया गया है.घायल छात्र ने बताया कि वह मिशन चौक पर स्थित राजराजेश्वर उच्च विद्यालय में
दसवीं कक्षा का छात्र है.स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह अपना गांव जाने के लिए बस पर सवार हो रहा था. बस खुलने के दौरान गेट पर खड़े छात्र को कंडक्टर के द्वारा धक्का देकर नीचे उतारने का प्रयास किया गया.लेकिन छात्र नीचे गिर पड़ा और बस का पिछला चक्का उसके पैरों पर चढ़ गया.हालांकि छात्र की जान खतरे से बाहर
बताई गई है.वही एक बस के संचालक ने बताया कि प्रत्येक दिन छुट्टी होने के बाद सैकड़ो छात्र गांव जाने के लिए बस पर जबरन सवार हो जाते हैं.भाड़ा नहीं देने के कारण अक्सर छात्र और कंडक्टर के बीच धक्का मुक्की हो जाती है.