Barbigha:-शादी के बाद लड़की को ससुराल से विदा कराने लड़की के ससुराल पहुंचे लड़की के भाई और उसके जीजा की गांव के कुछ दबंग लड़कों ने जमकर धुनाई कर दी.इस घटना में लड़की के भाई और जीजा का सिर फट गया. शुक्रवार की संध्या घटित इस घटना में लड़की के भाई और जीजा को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें
हायर सेंटर पावापुरी रेगर किया गया. मारपीट की यह घटना जिले के हथियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत राजोपुर गांव से आगे मुख्य सड़क पर घटित हुई. घटना को लेकर लड़का के बड़ा भाई बलवीर कुमार द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जानकारी के मुताबिक राजोपुर गांव निवासी स्व० रामरतन पासवान के पुत्र अमरजीत कुमार की शादी पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अटनामा गांव निवासी राम लखन पासवान की पुत्री से हुई थी.
14 जुलाई को जब बारात लड़की के गांव पहुंची थी तो डीजे पर नाचने के दौरान लड़का और लड़की पक्ष में मारपीट हो गई थी.उस समय मामला किसी तरह शांत हो गया था.शादी के बाद शुक्रवार को लड़की के भाई राहुल कुमार और उसके जीजा बिरंची कुमार लड़की को विदा कराने राजोपुर गांव पहुंचे थे. लड़की को लेकर जैसे ही दोनों गांव से बरबीघा की तरफ आगे बढ़े गाँव के ही कुछ लड़कों ने उन्हें घेर लिया.
दोनों को गाड़ी से उतार कर लाठी डंडे से पिटाई कर दी गई. इस घटना में लड़की के भाई राहुल कुमार और जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट करने का आरोप गांव के ही अविनाश कुमार, सनम कुमार, कुणाल कुमार, भोला कुमार और प्रिंस कुमार के ऊपर लगाया गया है. मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है