कारगिल विजय दिवस पर निकाला गया मसाल जुलूस

Please Share On

Barbigha:-कारगिल विजय दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बरबीघा में मसाल जुलूस निकाला गया. इस मसाज जुलूस में भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधीर बिंद, पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास कुमार त्यागी सहित अन्य लोग शामिल हुए. सबसे पहले पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर के कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया.सभा मे कारगिल युद्ध में शहीद हुए सभी

सैनिकों को अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि दी गई.इस सभा की अध्यक्षता जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकास कुमार त्यागी ने किया.इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सोनू कुमार मौजूद रहे.मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय प्रभारी वरुण राज सिंह शामिल हुए.इस सभा में जिला महामंत्री संजय सिंह उरग कारू सिंह,जिला प्रवक्ता सचिन सौरव, बरबीघा ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष महेश सिंह इत्यादि वक्ताओं ने कारगिल



विजय दिवस की गाथा को सबके समक्ष रखा.धन्यवाद ज्ञापन का काम युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शैलेश कुमार बिंद ने किया.सभा की समाप्ति के उपरांत बरबीघा प्लस टू उच्च विद्यालय में स्थापित रामधारी सिंह दिनकर जी की प्रतिमा के समक्ष से मसाल जुलूस निकाला गया.जुलूस में भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि के जय घोष से पूरा वातावरण देश भक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत हो उठा.जुलूस डॉ श्री कृष्ण बाबू के प्रतिमा तक निकाली गई.इसके उपरांत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की मूर्ति पर

माल्यार्पण भी किया गया एवं उपस्थित लोगों के बीच में कारगिल विजय दिवस का जश्न मनाया गया. इस अवसर पर प्रवक्ता सचिन सौरव ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहला 1965, दूसरा 1971 और तीसरा 1999 में तीनों युद्ध में विजय हासिल किया था. लेकिन सबसे भयानक और लंबा चलने वाला युद्ध था कारगिल युद्ध जो 1999 में हुआ था. भारत ने पाक के खिलाफ तीनों युद्ध जीते हैं.

लेकिन कारगिल विजय दिवस कारगिल युद्ध में भारत की जीत,भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि और उनकी वीरता को नमन करने के लिए मनाया जाता है.भारतीय सेनाओं ने अद्वितीय साहस का परिचय देते हुए कारगिल पर विजय तिरंगा लहराकर विश्व को नए भारत की ताकत का एहसास कराया था.

Please Share On