इस सावन महादेव पर गंगा जल चढ़ाने की मनोकामना होगी पूरी..बरबीघा डाकघर उपलब्ध करा रहा गंगोत्री का गंगाजल

Please Share On

Barbigha:-सावन के पवित्र महीने में हर कोई महादेव का जलाभिषेक गंगाजल से करने की लालसा रखता है. लोगों कि इस लालसा को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद बरबीघा में शुद्ध गंगाजल आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है.बरबीघा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ऐसा संभव हो रहा है. दरअसल गंगोत्री से लाया हुआ पवित्र गंगाजल बोतल में भरकर लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है.

हालांकि इसके लिए शिव भक्तों को एक बोतल के लिए ₹30 की कीमत चुकानी पड़ेगी.बरबीघा पोस्ट ऑफिस में पटना जीपीओ ऑफिस से इसकी गंगाजल की सप्लाई हो रही है.पोस्ट ऑफिस में जो गंगाजल यहां आ रहा वह गंगोत्री का है. श्रावण मास में गंगा जल की मांग काफी बढ़ जाती है. ऐसे में बरबीघा में गंगाजल सिर्फ 30 रुपये में मिलना शुरू हो गया है.प्लास्टिक के बोतल की पैकिंग में इसकी बिक्री की जा रही है.



बरबीघा पोस्ट ऑफिस में कार्यरत डाक कर्मी अरुण कुमार ने बताया कि अभी सैकड़ों पीस स्टॉक में गंगाजल की बोतलें उपलब्ध है. मांग के अनुसार आपूर्ति बढ़ाई जाएगी.उन्होंने बताया कि लोग यहां से बोतल में पैक गंगाजल घर में पू़जा-अर्चना के लिए भी खरीदते हैं. सावन के दिनों में शुद्ध गंगाजल की डिमांड बढ़ जाती है. पोस्ट ऑफिस में इसके खरीददारों की भीड़ लगी रहती है.

शुद्ध गंगाजल की बिक्री करने के लिए पोस्ट ऑफिस में एक अलग से काउंटर भी खोला गया है. यहां शुद्ध गंगाजल की बिक्री सालों भर होती है. हालांकि सावन और शिवरात्रि के दिनों में भारी मात्रा में गंगाजल लोग खरीदने को आते हैं. शुद्ध गंगाजल लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा बड़ी योजना तैयार की गई है. इसके तहत सरकार पोस्ट ऑफिस के माध्यम से शुद्ध गंगाजल की बिक्री करवा रही है.

Please Share On