Sheikhpura:-सोचिए अचानक एक ही परिवार के दो बच्चों की एक साथ मौत हो जाए तो उस परिवार के ऊपर क्या गुजरेगी.जी हां ऐसा ही एक घटना रविवार को शेखपुरा जिला के गुन्हेसा गाँव मे घटित हुई है. घटना में गड्ढे में भरे पानी में नहाने के दौरान दो मासूम सहोदर भाईयों की जान चली गई. घटना से जहां पूरे परिवार में मातम पसर गया वही गांव भी गमगीन हो उठा है. घटना के बाद जब दोनों बच्चों का शव पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया तब वहां परिजनों की दहाड़ सुनकर सभी लोगों की आंखें भी नम हो उठी.
दरअसल एक भाई गड्ढे में नहाने के दौरान डूब रहा था. डुब रहे रहे भाई को बचाने के क्रम में दूसरा भाई भी डूब गया. घटना के बाद दोनों को गड्ढे से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.दोनों आपस में सहोदर भाई थे.घटना शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गगरी पंचायत के गुन्हेसा गांव में घटित हुई.घटना की जानकारी तीसरे चचेरे भाई हनी कुमार ने गांव पहुंच कर दी. घटना के बाद आनन फानन में सभी घटना स्थल पर पहुंचे.
गड्ढे से बच्चों को निकाल कर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.मृतकों बच्चेचो की पहचान गांव के हीं सोनेलाल कुमार सिंह के पुत्र शिवकुमार और गुलफुल कुमार के रूप में की गई है.शिवकुमार गांव के ही स्कूल में पांचवी कक्षा में जबकि गुलफुल कुमार तीसरी कक्षा का छात्र था. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए चाचा राजेश कुमार ने बताया कि मृतकों के पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते हैं.
गाँव मे मनरेगा के तहत छठ घाट पर गड्ढा किया गया था उसी में बरसात का पानी जमा था. बच्चे बिना घर में बताएं गड्ढे में भर पानी में नहाने गए और डूबने से उसकी मौत हो गई.घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे मृतक बच्चों के चचेरे दादा बादो सिंह सदर अस्पताल में ही फूट-फूट कर रोने लगे. उन्होंने कहा उनका कोई नहीं था.वे दोनों बच्चों का लालन-पालन करते थे. जो भी कमाते थे उन्ही बच्चों पर खर्च करते थे. ऐसे में उनके बुढ़ापे का सहारा छीन गया है.