Sheikhpura:-जिले में साइबर ठग अब अलग-अलग तरीके अपना कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसके लिए लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। ताजा मामला शेखपुरा के गोला रोड से आया है, जहां मिठाई का ठेला लगाकर मिठाई बेचने वाले दुकानदार सुजीत कुमार के यहां एक युवक 2 किलो पेड़ा खरीदने पहुंचा.
पेड़ा खरीदने के बाद उसने 630 रुपये का फोन-पे ऑनलाइन पेमेंट कर देने का झूठ पेमेंट दिखाकर चलता बना.जब दुकानदार सुजीत कुमार ने अपना बैलेंस चेक किया तो पैसे नहीं पहुंचे.तब उन्हें खुद को ठग लिए जाने का एहसास हुआ.
हालांकि दुकान के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त आरोपी का चेहरा कैद हो गया है. ऐसे में जिले वासियों को इस तरीके के फर्जी पेमेंट को रोकने के लिए पहले अपना बैलेंस चेक करना काफी जरूरी है, ताकि वह इस तरीके की ठगी का शिकार न बन सके.