निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन..आधा दर्जन स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम मरीजों का करेगी इलाज

Please Share On

Barbigha:- बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के महादेवगंज मोहल्ला में स्थित सदानंद मैरिज हॉल में निशुल्क मेगा मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा.इस शिविर में पटना के विख्यात आधा दर्जन से अधिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम मौजूद रहेगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष तथा गरीबों के मसीहा के नाम से प्रचलित डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर प्रणय कुमार शामिल

होंगे. इसके अलावा हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषभ कुमार, हृदय एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद कुमार, सर्जन एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव मिश्रा, स्त्री एवं प्रस्तुति तथा बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर खुशबू, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कृष्ण केशव, और नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं नेत्र सर्जन डॉक्टर तबरेज भी मरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. सिविल का आयोजन 11 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से लेकर संध्या 3:00 बजे तक किया जाएगा.इस संबंध में डॉक्टर ऋषभ कुमार ने



बताया कि शिविर में कई प्रकार के जांच और विभिन्न रोगों का इलाज करने के साथ साथ दवाई भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारा सदैव प्रयास रहा है कि बरबीघा के लोगों को अधिक से अधिक चिकित्सीय सुविधा का लाभ मिल सके.वही डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि जून महीने भी में डॉ ऋषभ कुमार के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था.शिविर के माध्यम से चयनित दर्जनों लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी

करवाया गया था.हमारी टीम का प्रयास सदैव लोगों तक कम खर्चे पर बेहतर चिकित्सा प्रणाली को पहुंचना है.उन्होंने बताया कि इस शिविर में पटना के कई ऐसे डॉक्टर शामिल होंगे जिनके पास दिखाने के लिए मरीज को महीनो अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. बरबीघा में ऐसे कई स्पेशलिस्ट डॉक्टर 11 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक निशुल्क सेवा प्रदान करेंगे. इस सिविल में शुगर बीपी, विटामिन डी की कमी सहित कई प्रकार की निःशुल्क जांच भी की जाएगी.इस आयोजन को सफल बनाने में समाजसेवी मुकेश कुमार चिंटू भी लगातार प्रयासरत है.

Please Share On