Barbigha:-बीते मार्च महीने में दलित महिलाओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को बरबीघा पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नर्सरी मोहल्ला निवासी अनिल यादव के पुत्र कुंदन यादव उर्फ कुंडी यादव के रूप में किया गया है. हुआ पिछले कई महीनो से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.बुधवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर कुंडली यादव को पुलिस ने उसके घर से ही
धर दबोचा. छापेमारी का नेतृत्व बरबीघा के थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने किया.दरअसल होली के दिन बरबीघा नगर क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी.मामले में पहले पक्ष से गौतम कुमार द्वारा जबकि दूसरे पक्ष से नारायणपुर मोहल्ला निवासी कैलाश चौधरी की पत्नी मुन्नी देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराया था.मुन्नी देवी द्वारा प्राथमिकी में कुल सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.
महिला ने आरोप लगाया कि होली के दिन शाम में वह मोहल्ले के गुमटी से कुछ सामान खरीद कर वापस घर लौट रही थी.उसी समय बाइक पर सवार कुछ युवक उधर से गुजर रहे थे.युवको ने रंग लगाने के बहाने महिला को जबरदस्ती रोका और उसका ब्लाउज फाड़ दिया. इसके बाद महिला ने जब चिल्लाना शुरू किया तो कुछ लोग नारायणपुर की तरफ से दौड़े जिसके बाद दोनों ओर से जमकर कर मारपीट हो गई.
मारपीट की इस घटना में नर्सरी मोहल्ला निवासी गौतम कुमार का नाक भी टूट गया था. घटना में पहले गौतम कुमार के द्वारा ही प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. महिला के साथ मारपीट, छेड़छाड़ और एससी एसटी मामले में कुंडी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया