Barbigha:-दो दिन पूर्व बरबीघा थाना क्षेत्र के कुटौत गांव में एक बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. प्राथमिक की दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.घटना के संबंध में बताया गया कि गांव के के किसान आनंदी प्रसाद सिंह किराना दुकान से नमक लाने के लिए गए हुए थे. नमक लेकर लौटने के दौरान गांव के ही दुखी सिंह के पुत्र पंकज सिंह उर्फ हठ्ठी बाबा ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और उनसे पांच लाख रुपया रंगदारी मांगने लगा.
जब आनंदी प्रसाद सिंह ने विरोध किया तब पंकज सिंह ने उनके ऊपर कमर से पिस्तौल निकाल कर तान दिया. रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई. बात आगे बढ़ा तो पंकज सिंह ने खंती से प्रहार करके आनंदी सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया.घटना में उनका एक पैर और दाहिना हाथ एक जगह से बुरी तरह से फट गया. यही नहीं पति को छुड़ाने पहुंचे आनंदी प्रसाद सिंह के पत्नी के साथ भी मारपीट किया गया. जब आनंदी प्रसाद सिंह का छोटा भाई वहां पहुंचा तब पंकज सिंह वहां से भाग निकला.
घटना के बाद आनंदी प्रसाद सिंह को रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया. घायल किसान के पुत्र आशिक कुमार ने बताया कि पंकज कुमार सिंह गांव में पहले भी कई लोगों के साथ रंगदारी मांगने के नाम पर मारपीट कर चुका है. उसके डर से गांव के लोग भी भयभीत रहते हैं.
कुछ दिन पहले भी उसके पिता और चाचा कमलेश सिंह के अलावा एक महिला के साथ मारपीट किया गया था.यही नही पंकज सिंह के खिलाफ बरबीघा थाना में पहले से भी चार मुकदमा दर्ज है. घटना को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है