अगर आप भी है मगही कलाकार तो अपनी प्रतिभा को धार देने के लिए हो जाइए तैयार..गया में होगा दो दिवसीय मगही कला उत्सव का आयोजन..कल तक होगा रजिस्ट्रेशन

Please Share On

Sheikhpura:-मगही कला और संस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर शेखपुरा नगर क्षेत्र के लालबाग मोहल्ला स्थित एक निजी सभागार में रविवार को संस्कार भारती की बैठक आयोजित की गयी.बैठक में संस्कार भारती के संगठन मंत्री वेद प्रकाश ने बताया कि आगामी 7 और 8 सितंबर को गया शहर में दो दिवसीय मगही कला उत्सव का आयोजन किया जाएगा.

जिसमें मगध प्रमंडल के लगभग एक हजार कलाकार शामिल होंगे.इस आयोजन का उद्देश्य लुप्त होती मगही कला और संस्कृति को पुनर्जीवित करना है.उत्सव के प्रमुख विषयों में सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी जीवन शैली और समृद्धि के आधार पर परिवार शामिल है. उत्सव के दौरान विभिन्न कलाओं के कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा.



मगही कला उत्सव की तैयारी जोरों पर है.विभिन्न कलाओं के कलाकारों से संपर्क किया जा रहा है. प्रांत मंत्री रंजय अग्रहरि तथा दक्षिण बिहार प्रांतीय सदस्य विकास मिश्रा ने बताया कि यह उत्सव गया के चांदचौरा स्थित सिजुआर भवन में आयोजित किया जाएगा.यह मगध क्षेत्र में पहली बार होगा कि इस प्रकार का भव्य आयोजन हो रहा है.

उन्होंने बताया कि इस उत्सव में भाग लेने के लिए कलाकारों को 1 अगस्त से 15 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा.जिला संयोजक ब्रजेश कुमार
‘ सुमन ‘ ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन मगध क्षेत्र की संस्कृति और कला को नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जो क्षेत्र के कलाकारों और कला प्रेमियों के लिए एक अनूठा अवसर होगा. शेखपुरा से भी बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. बैठक में  उपेन्द्र प्रेमी,लखैरा लाल कुशवाहा, कृष्ण,चंदन कुमार, जिला प्रचारक अनिकेत सहित कई अन्य शामिल थे.

Please Share On