Sheikhpura:- शहर के पराग होटल पर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची बिहार शरीफ की राजयोगिनी अनुपम दीदी ने सभी भाई-बहनों के बीच मुरली का पाठ का संदेश पढ़कर सुनाया तथा शिव बाबा को याद कर प्रसाद का भोग लगाया। कार्यक्रम के दौरान शिव बाबा पर के गीतो के धुन पर आधारित ‘आओ बांधे पावन बंधन’, और ‘ज्ञान के सागर मंथन करके बहना राखी लाई है’
आदि गीतों पर मेडिटेशन के दौरान ध्यान लगाया. इस दौरान सेवा केंद्र की संचालिका बीके राधीका बहन ने उपस्थित सभी भाई – बहनों को ज्ञान स्मृति का तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधकर मुंह मीठा करा उन्हें ईश्वरीय सौगात दी।इस मौके पर राजयोगिनी अनुपम दीदी ने रक्षासूत्र के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्षासूत्र या बंधन हमें यही याद दिलाता है कि अगर हम स्वयं की रक्षा स्वयं करना चाहते है तो हम दृढ़
प्रतिज्ञाओ के बंधन में बने, मर्यादाओं के बंधन में बने, प्रेम के बंधन में बनें तो जीवन असुरक्षा के वातावरण में भगवान की छत्रछाया में सुरक्षित रहेगा। इसी अलौकिक संकल्पों के साथ रक्षा बंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी. वही सदर अस्पताल के डॉ रामाकांत प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि रक्षाबंधन का धागा अपने मन में बांध ले तो काम, क्रोध, मोह, त्याग कर इस संसार के संकल्प के रास्ते पर चलकर हम
अपने जीवन को आध्यात्मिक मूल्यों से अलंकृत कर व्यवहार में स्नेह, सहानुभूति, दिव्यता, मधुरता आदि दिव्या गुणों को धारण करें और संसार परिवर्तन के श्रेष्ठ कर में सतत रूप से सहयोगी बने और परमधाम की ओर चले। इस मौके पर डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह, सुरेश प्रसाद, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री बलराम कुमार आनंद भाई बहन बबीता, आदि भाई -बहनों को राखी बांधा गया।