Barbigha:-रेफरल अस्पताल बरबीघा में बिहार चिकित्सा सह जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले 10 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रही महिला एनएचएम कर्मियों के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैशल अरशद के द्वारा किये गए दुर्व्यवहार के खिलाफ संगठन के जिला मंत्री अनिल कुमार के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया
,जिसमें मौजूद सभी संगठन के प्राधिकारियों और एनएचएम कर्मियों ने महिला एनएचएम कर्मियों के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने पर नाराजगी की प्रकट किया,और प्रभारी चिकित्सा पर अधिकारी से अपने व्यवहार को लेकर महिला एनएचएम कर्मियों से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा गलती स्वीकार नहीं किया जाता है,तो 21 अगस्त
तक सभी स्वास्थ्य कर्मी काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे और एनएचएमकर्मी काला बिल्ला लगाकर कार्य का बहिष्कार करते रहेंगे ।उन्होंने कहा कि 21 तारीख के बाद अगर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा गलती नहीं स्वीकार किया जाता है तो संगठन आगे निर्णय लेने पर विवस होगी।