Barbigha:-सीबीएसई स्कूलों की संयुक्त संस्था नालंदा सहोदया क्लस्टर द्वारा शेखपुरा में आयोजित जिला स्तरीय डांस एवम सॉन्ग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन पर बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में बच्चों को पुरस्कृत एवम सम्मानित किया गया. नालंदा सहोदया के अध्यक्ष-सह- सीबीएसई के सिटी
कोऑर्डिनेटर अरविन्द कुमार सिंह, सचिव आशिष रंजन, रिसोर्स पर्सन सुषमा पाण्डेय एवम बिनोद कुमार सहित जिले के सभी सीबीएसई स्कूलों के प्रबंधकों के निर्देशन में यह ऐतिहासिक प्रतियोगिता स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शेखपुरा के नवोदय विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुई थी.जिसमें शेखपुरा जिले के डीडीसी संजय कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय,
पूर्व प्राध्यापक डॉ रमाकांत सिंह, जेएनवी के प्राचार्य विनय कुमार, समाजसेवी ब्रजेश कुमार एवम कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही.डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु कुमार ने बताया कि सीबीएसई स्कूलों के बीच पहली बार आयोजित इस जिला-स्तरीय प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट की बच्चियों ने डांस कंपीटिशन में प्रथम एवम सॉन्ग कम्पटीशन में दूसरा स्थान प्राप्त किया था.
जिससे पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. विजेता विद्यालयी टीम की छात्राओं पलक, अंशिका, शगुन, आस्था, अक्षरा, नैना, पलक, सुहानी, मुस्कान, आन्वि, शिवानी, तनिष्का, शिखा, सुयशस्वी एवम सुमैया शहजाद को विद्यालय द्वारा
पुरस्कृत किया गया.कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर मणिमाला कुमारी एवम डांस टीचर- कोरियोग्राफर कुमार ऋतिक को भी सम्मानित किया गया.समूचे विद्यालय परिवार द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई दी गई.