Barbigha-बिहार के प्रतिष्ठित स्कूल में शुमार आदर्श विद्या भारती स्कूल में रक्षाबंधन के त्यौहार बहुत ही धूमधाम और अनोखे तरीके से मनाया गया.रक्षाबंधन त्यौहार पर विद्यालय की तरफ से दूर दराज से आने वाले अभिभावकों के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे. बिहार के विभिन्न जिलों से अभिभावक अपने पुत्र और पुत्री को लेकर विद्यालय पहुंचे थे. विद्यालय में ही बहन द्वारा अपने भाई के कलाई पर राखी बांधकर उसके उत्तम और दीर्घायु जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना की गई.
वैसे छात्र जिनको बहन नहीं थी, या पैसे छात्राएं जिनको भाई नहीं थी, दोनों के लिए राखी बांधने हेतु विशेष इंतजाम किए गए थे. विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को एक दूसरे के समक्ष पंक्तिबद्ध करके राखी बंधवाई गई. उन्होंने कहा की इस तरह के आयोजन से नोनीहालों को अपने सभ्यता और संस्कृति से जुड़े रहने का उचित माध्यम प्राप्त होता है. बच्चों को समुचित शिक्षा देने के साथ-साथ सभ्यता और संस्कृति से जोड़े रखने का प्रयास सदैव होते रहना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन प्रत्येक सरकारी और निजी विद्यालयों में होना चाहिए ताकि छात्र-छात्राओं में एक दूसरे के प्रति पवित्र भावना बानी रही.इस तरह के आयोजन से वैसे भाई को भी बहन मिल जाती है जिनकी अपनी कोई बहन नहीं होती है. उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय निरंतर इस तरह का आयोजन समय-समय पर करते रहता है. इस विशेष रक्षाबंधन के आयोजन में बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य से भी अभिभावक पहुंचे थे.
अभिभावकों ने एक सुर में विद्यालय की इस पहल की काफी प्रशंसा की और कहा कि विद्यालय का यह आयोजन अपने आप में एक अनोखा आयोजन है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार के अलावा सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.