Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के परसोबीघा मोहल्ला में लगातार दूसरे दिन माफिया गैंग के द्वारा पत्र छोड़कर रंगदारी मांगा गया.इस बार पत्र में एक यूपीआई नंबर का जिक्र किया गया जिस पर मोहल्ले के लोगों से ₹10000 रंगदारी के तौर पर मांगा गया है.पत्र में माफिया गैंग का सरदार किसी गौतम नामक शख्स के होने का भी जिक्र किया गया है.
घटना को लेकर वार्ड पार्षद के पति राजेश कुमार उर्फ भोला की अगुवाई में मंगलवार को मोहल्ले वासियों के द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई गई है. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मंगलवार को भी कमलेश कुमार के घर के दरवाजे पर एक पर्चा चिपकाया गया था.
जिस पर एक यूपीआई नंबर 6202816840 लिखकर फोन-पे या पेटीएम के माध्यम से ₹10000 रंगदारी के तौर पर मांगा गया है. रंगदारी नहीं देने पर मोहल्ले के लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई है.घटना के बाद मौके पर पहुंची बरबीघा पुलिस ने तत्काल शक के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है.इसमें से मोहल्ले के रहने वाले एक युवक गौतम कुमार को नालंदा जिला के अस्थवां थाना को सुपुर्द किया गया.
.गौतम कुमार के ऊपर इस वर्ष मोहर्रम के दौरान अस्थावां थाना में धार्मिक और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज किया गया था. बाकी बचे दोनों युवकों से मामले को लेकर बरबीघा थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है.
थानाध्यक्ष शंकर कुमार ने बताया कि घटना की पूरी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. जांच पड़ताल के बाद दोषियों को चिन्हित करके उचित कार्रवाई की जाएगी. बात तो चले कि सोमवार को सुबह भी मोहल्ले के अधिकांश घर के दीवारों पर गंदी-गंदी गालियां और धमकी भरा स्लोगन लिखकर रंगदारी के तौर पर रुपया चिकन और दारू की मांग की गई थी. बरबीघा में इन दिनों इस अजब गजब रंगदारी की खूब चर्चा हो रही है.