एमआई शोरूम के मालिक ने गुलाब का फूल देकर लोगों के बीच बांटा 50 से अधिक हेलमेट..

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में संचालित एमआई शोरूम के संचालक रंजीत कुमार के द्वारा मुफ्त में हेलमेट का वितरण किया गया. इस अवसर पर रेफरल अस्पताल बरबीघा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आनंद कुमार और बरबीघा थाना के सब इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह भी उपस्थित रहे.सभी लोगों ने मिलकर गांधीगिरी तरीके से गुलाब का फूल देकर वैसे बाइक चालकों के बीच हेलमेट का वितरण किया जो सड़क पर बिना हेलमेट के आते-जाते दिखे.

इस अवसर पर डॉ आनंद कुमार ने कहा कि समाज हित के दृष्टिकोण से रंजीत कुमार द्वारा किया गया यह काम बेहद प्रसंसनीय है.उन्होंने कहा कि आज भी कई ऐसे कामगार है जो किसी तरह किस्त पर बाइक तो ले लेते हैं, लेकिन हज़ार दो हज़ार का हेलमेट खरीद नहीं पाते. ऐसे लोगों के बीच हेलमेट का वितरण करना पूर्ण का काम है.उन्होंने कहा कि प्रायः सड़क दुर्घटना में वैसे बाइक चालकों की मौत होती है जो बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हैं.



वही सब इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने के दौरान दुर्घटना होने पर सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से बाइक चालकों की मौत होती है.वे हेलमेट वितरण के दौरान सभी बाइक चालकों से गुलाब का फूल देकर नियमित रूप से हेलमेट लगाने का आग्रह करते दिखे. हेलमेट का वितरण कर रहे रंजीत कुमार ने बताया कि उन्हें हेलमेट वितरण की प्रेरणा उनकी बड़ी बेटी अनन्या रानी से मिली थी.

बताते चलें कि बरबीघा के रेडमी शोरूम में रेडमी और वीवो कंपनी का मोबाइल, AC, फ्रिज, कूलर इत्यादिक इलेक्ट्रॉनिक आइटम आसान से किस्तों पर उपलब्ध कराया जाता है. यह सभी सामान बेहद किफायती दामों पर हमेशा उपलब्ध रहता है.

Please Share On