Barbigha:- सदर अस्पताल शेखपुरा में लक्ष्य असेसमेंट के लिए राज्य स्तरीय टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम में मुख्य रूप से डॉक्टर तुषार कांत उपाध्याय और मांज इक़बाल टीम से यहां पहुंचे। जहां सदर अस्पताल के एसीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार सिंह, डी एस डॉक्टर नौशाद आलम, सदर अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार के साथ-साथ अन्य चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी का बुके देकर स्वागत किया. राज्य स्तरीय टीम के सदस्यों ने खास तौर पर ऑपरेशन रूम एवं लेबर रूम का निरीक्षण किया
निरीक्षण के क्रम में स्टाफ नर्स एवं डॉक्टर के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। सभी लोग मानक के अनुसार काम कर रहे हैं या नहीं इसकी समीक्षा की गई। इसके साथ ही टीम के सदस्यों ने अन्य बातों का निरीक्षण किया और मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद सिविल सर्जन सभागार में चिकित्सा पदाधिकारी एवं सदर अस्पताल के प्रबंधक चिकित्सा पदाधिकारी नर्सिंग स्टाफ के साथ बैठक की गयी.
बैठक में राज्य स्तरीय टीम के सदस्यों ने अस्पताल में मिलने वाले सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने कहा सदर अस्पताल में मिलने वाली सुविधा और बेहतर हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। सदर अस्पताल से कोई मरीज खाली नहीं लौटे उन्हें समुचित इलाज मिल जाए इसके लिए सदर अस्पताल प्रशासन के संकल्पित है। आने वाले समय में सदर अस्पताल में बाकी सभी कर्मियों को दूर कर लिया जाएगा.