नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बाल वैज्ञानिक रवाना

Please Share On

Barbigha:-भारत सरकार द्वारा संचालित, इंडियन स्पेस फाउंडेशन एवम स्पेस किड्ज इंडिया के द्वारा आयोजित यंग साइंटिस्ट इंडिया चैंपियनशिप के दसवे सेशन में भाग लेने के लिए बिहार से कुल चार बालको का चयन किया गया है.नेशनल लेवल प्रतियोगिता का आयोजन 22 एवं 23 अगस्त को चेन्नई स्थित राज्य भवन एवम कलीवनर अंगलम चेन्नई में किया जाएगा.चार बाल वैज्ञानिकों में से एक बाल वैज्ञानिक शेखपुरा जिला के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल का

छात्र अनंगपाल भी शामिल है. आनंगपाल ट्रांसफार्मर फायर फॉल्ट नामक शीर्षक पर अपनी प्रस्तुति पेश करेगा.अनंगपाल प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के शिक्षक साइंस फॉर सोसाइटी के जिला समन्वयक आचार्य गोपाल के पुत्र है.आचार्य गोपाल ने बताता की यंग साइंटिस्ट इंडिया, स्कूल के छात्रों के बीच विज्ञान जागरूकता को बढ़ावा देने, विज्ञान के बारे में उनकी समझ बढ़ाने और उन्हें वैज्ञानिक करियर में आकर्षित करने और तराशने के लिए एक नवाचार प्रतियोगिता है



इसमें पूरे देश के सभी प्रतिभागियों में 50 श्रेष्ठ प्रतिभागी को चुना जाएगा. फिर उसमें से 15 सरकारी विद्यालयों के श्रेष्ठ प्रतिभागियों और 15 निजी विद्यालयों के श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके पहले अनंगपाल जी बाल विज्ञान कांग्रेस में दो बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बेगूसराय और मधेपुरा में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं.विज्ञान प्रदर्शनी में भी उन्होंने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया था.

वह बर्ष 2022 में गणित ओलंपियाड में भी पूरे बिहार में जूनियर वर्ग में टॉप टेन में जगह बना चुका है. चेन्नई में भाग लेने के लिए अनंगपाल स्काउट शिक्षक के रूप में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के शिक्षक रोहित कुमार के साथ चेन्नई के लिए रवाना हुआ है.इस अवसर पर डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु कुमार, निर्देशक रोहित कुमार आदि ने अनंगपाल को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी है

Please Share On