विष्णु धाम में डाकघर के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ने किया पूजा अर्चना

Please Share On

Barbigha:-भारतीय डाक विभाग बिहार सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार सिंह गुरुवार को जिले के प्रसिद्ध सामस विष्णु धाम में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे.मंदिर के प्रांगण में पहुंचते ही मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा उनको अंग वस्त्र और भगवान विष्णु का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया.इसके बाद मंदिर के पुजारी बृजभूषण पांडे के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना कराई गई.

इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि काफी दिनों से मंदिर आने की चाहत मन में बनी हुई थी. लेकिन जब तक भगवान का बुलावा नहीं आता तब तक कोई भी व्यक्ति उनके दर पर नहीं पहुंच पाता है.आज मैं खुद को सौभाग्यशाली समझ रहा हूं कि मुझे भी इस प्रसिद्ध विष्णु धाम मंदिर में आकर भगवान का आशीर्वाद लेने का अवसर प्राप्त हुआ है.



इसके बाद उन्होंने गांव के लोगों से निर्माणधीन मंदिर और मूर्ति के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया.गांव के लोगों ने जब बताया कि मंदिर में स्थापित भगवान विष्णु की मूर्ति लगभग 1000 साल पुराने  पुरानी पालकालीन है, तो अनिल कुमार सिंह भी आश्चर्यचकित रह गए. उन्होंने कहा ऐसे ऐतिहासिक धरोहर के ऊपर राज्य सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है.

विशालकाय मंदिर के निर्माण होने के बाद निश्चित तौर पर यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलना चाहिए.इस अवसर पर नवादा के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार, सहायक डाक अधीक्षक केशवलाल, सुभानपुर गांव के शाखा डाकपाल अरुण कुमार सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

Please Share On