Barbigha:- मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग लगातार किसानों को प्रोत्साहित कर रहा है. स्थानीय स्तर पर कृषि कर्मियों के साथ-साथ कृषि विभाग के बड़े पदाधिकारी भी इस कार्य में लगे हुए हैं. गुरुवार को इसी कड़ी में कृषि विभाग के मुख्य सचिव संजय अग्रवाल मोटे आनाज के उत्पादन का जायजा लेने के लिए बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत अंतर्गत दयालीबीघा गांव पहुंचे.
इस गांव में एक साथ एक जगह पर कई एकड़ में किसानों के द्वारा मोटे अनाज के तहत आने वाले मक्के का उत्पादन (मक्का क्लस्टर) हेतु फसल लगाई गई है. मौके पर मौजूद किसान दिनेश प्रसाद, दीपक कुमार अजय प्रसाद,गोरेलाल, परमेश्वर प्रसाद सहित अन्य किसानों से खेत में पहुंचकर कृषि सचिव ने हाल-चाल लिया.उन्होंने मौके पर मौजूद बरबीघा प्रखंड के कृषि कर्मियों को मक्का की फसल के उत्पादन में लगे किसानों को हर संभव सहायता प्रदान करते रहने का निर्देश भी दिया. इसके बाद वे भदरथी गांव पहुंचे
जहां पिछले कई सालों से बैर का उत्पादन करके प्रत्येक बर्ष लाखों कमा रहे किसान अमित कुमार से मिले. अमित कुमार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अन्य किसानों को भी इनसे सीख लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि धान गेहूं सहित अन्य रेगुलर फसल का उत्पादन करने वाले किसान उद्यान(बगीचा) लगाकर भी प्रत्येक वर्ष लाखों रुपए की आमदनी कर सकते हैं. कृषि के क्षेत्र में कई ऐसे किसान है जो वैकल्पिक खेती करके अच्छी खासी आमदनी
कर रहे हैं. ऐसे किसान खेती से विमुख होते जा रहे अन्य किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत के समान है. इस अवसर पर एसडीएम राहुल सिन्हा, बरबीघा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार जिला कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी, बरबीघा प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, सहित कृषि कर्मी अभिनास कुमार, कृषि समन्वयक संजय कुमार, किसान सलाहकार महेश मल्लिक आदि लोग उपस्थित रहे