मत्स्य पालकों की समस्याओं के निदान को लेकर शिविर का आयोजन..प्रमुखता से उठाया गया तालाबों के अतिक्रमण का मुद्दा

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा मत्स्य पालकों की समस्याओं के निदान को लेकर जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा आयोजित शिविर में सरकारी तालाबों के अतिक्रमण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया.शेखपुरा स्थित संयुक्त कृषि भवन के सभागार में उप मत्स्य निदेशक, मुंगेर परिक्षेत्र, मुंगेर शैलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के कई किसानों ने अपनी मौजूदगी दिखाई.इस दौरान डीडीएफ शैलेंद्र कुमार एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी आशीष कुमार ने मत्स्य पालन की बेहतर तकनीकि को लेकर किसानों को कई आवश्यक जानकारियां दी.

शिविर के दौरान तालाबों के बेहतर रखरखाव के साथ-साथ विभिन्न प्रजाति की मछलियों के पालन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां एवं मछलियों को विभिन्न बीमारियों से बचाव को लेकर आवश्यक जानकारियां दी गई. इसके साथ ही कम समय में अधिक उत्पादन व मछलियों को बेहतर तरीके से फीडिंग कराए जाने के बारे में भी किसानों को बताया गया.इसके साथ ही मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई एवम् मत्स्य पालन के लिए किसानों को प्रेरित किया गया.



शिविर के दौरान किसानों द्वारा उठाई गई कई समस्याओं को जहां तुरंत निष्पादन किया गया ,वहीं कई सरकारी तालावों पर अतिक्रमण किए जाने का मुद्दा भी किसानों द्वारा प्रमुखता से उठाया गया. मौके पर कई किसानों ने कहा कि कई सरकारी तालाबों का अतिक्रमण किए जाने का खामियाजा मत्स्य पालकों को उठाना पड़ रहा है. ऐसे में तालाबों का अतिक्रमण मुक्त कराया जाना आवश्यक है.

इस मामले को अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाने का भी आश्वासन दिया. मौके पर मत्स्य प्रसार पदाधिकारी रिया कुमारी, मत्स्य विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मी भी मौजूद रहे.

Please Share On