Barbigha:-नगर परिषद क्षेत्र के नसीबचक एवं नालंदा जिले के सीमावर्ती सारे थाना अंतर्गत अल्लीगर गांव में मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर मेला व दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री विहार सरकर के अशोक चौधरी, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, अस्थावा विधायक जितेंद्र कुमार, विधान पार्षद के सचेतक रीना यादव, शेखपुरा
के राजद विधायक विजय सम्राट, समाजसेवी शंभू यादव ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा कर शुभारंभ किया. आगत अतिथियों का स्वागत मेला समिति के आयोजक एवं बिहार विधान पार्षद के जनसंपर्क पदाधिकारी अजीत रंजन उर्फ मुन्ना ने बुके एवं राधा कृष्ण की प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस मौके पर लट्टू पहलवान ,संजय यादव,सतपाल यादव , आर लाल कॉलेज की प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह, चंद्रभूषण
कुशवाहा, संजीत प्रभाकर आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर मेला समिति के आयोजक अजीत कुमार ने बताया कि कई दशकों से चली आ रही जन्माष्टमी महोत्सव पर मेला का आयोजन चलता आ रहा है. यहां मथुरा, वृंदावन की तरह लोग धूमधाम से जन्माष्टमी महोत्सव मानते हैं. जहां प्रत्येक साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कन्हैया जी का मिलन होता है. जिसमें शेखपुरा एवं नालंदा जिले के
तीन गांव हरगामा,अल्लीनगर, नसीबचक से बांके बिहारी की मूर्ति आती है इसी मिलन के उपलक्ष्य में यहां भव्य मेला का आयोजन किया जाता है.जिसमें कई जिले सहित आसपास इलाकों के श्रद्धालु भक्त मेला देखने पहुंचते हैं. जहां नसीबचक मोहल्ले से गाजे बाजे के साथ मटका फोड़ते हुए राधाकृष्ण जी की प्रतिमा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई वही अल्लीनगर की टोली भी ढोल नगाड़े के साथ डीजे के धुन पर राधा कृष्ण की वेशभूषा में थिरकते नजर आए. इसके पूर्व इनामी दंगल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे बरबीघा का राहुल कुमार को विजेेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ.