Barbigha:-शेखपुरा जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र के मदारीचक गांव में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने को लेकर एक गंभीर विवाद का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक युवती का वीडियो एक युवक द्वारा फेसबुक पर रील बनाकर शेयर किया जा रहा था.जब युवती की मां को इस घटना की जानकारी मिली, तो वह अपने पति के साथ मिलकर युवक से पूछताछ कि वह उनकी बेटी का वीडियो क्यों शेयर कर रहा है.
यह पूछताछ युवक को नागवार गुजरी और उसने बिना किसी देरी के अपने परिजनों को बुला लिया।और देखते ही देखते, युवक के परिवार वाले—फूलचंद चौधरी,रामजी चौधरी,नरेश चौधरी,रोहित कुमार, सोहिल कुमार, और शंकर कुमार—अपने घरों से लाठी-डंडे लेकर निकल आए और संतोष चौधरी, पिंकी देवी, चाचा अनोज चौधरी, और दादा सीताराम चौधरी पर हमला कर दिया। इस हमले में चारों लोग बुरी तरह घायल हो गए.
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बरबीघा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें शेखपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में भर्ती घायल पिंकी देवी और अन्य परिजनों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.इस बीच, पीड़ित परिवार ने इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.पिंकी देवी ने जयरामपुर थाना में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है.
वहीं जयरामपुर थाना अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.अगर पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त होता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।इस घटना ने एक बार फिर समाज में बढ़ते सोशल मीडिया के दुरुपयोग और इसके परिणामस्वरूप होने वाली घटनाओं पर चिंता जताई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से न केवल परिवारों में विवाद बढ़ता है, बल्कि समाज में शांति और सौहार्द भी भंग होता है.