Barbigha:- प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरीस इंग्लिश स्कूल, बरबीघा के विद्यार्थियों को खेल-दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया.सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों में नैतिक कुमार झा(राज्य-स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल) सानिया कुमारी (राज्य-स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक) हरिओम कुमार (राज्य-स्तरीय शॉट-पुट प्रतियोगिता में कांस्य)
साकेत कुमार ( खो-खो अन्डर-14 नैशनल टीम में चुनाव) लक्की राज (खो-खो अन्डर-14 नैशनल टीम में चुनाव) अनमोल कुमारी (खो-खो खेलो इंडिया में खेलकर रजत पदक) का नाम शामिल है. सभी विद्यार्थियों को संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पी जे ने मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर प्राचार्य ने कहा की विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखनी चाहिए ताकि उनकी योग्यता को लोग जान सके.
उन्होंने अभिभावकों के लिए भी कहा की यदि आपके बच्चों में प्रतिभा है तो उसे उस क्षेत्र में भेजने की कोशिश कीजिए और उसे प्रोत्साहित कीजिए ताकि वे अपने प्रतिभा के बाल पर देश-विदेश में
नाम रौशन कर सके.इस मौके पर सीनियर खेल प्रशिक्षक शरद कुमार, किरण कुमारी, गोविंद कुमार शिक्षक दीपेश के एस परीक्षा नियंत्रक मोहम्मद शब्बीर हुसैन एवं संस्थान के छात्र-छात्रा मौजूद थे.