Barbigha:-मिशन थाना अध्यक्ष और एक चौकीदार पर युवक के साथ बेहरमी से मारपीट करने का आरोप लगाकर नारायणपुर मोहल्ला के सैकड़ो लोगों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया. मामला इतना बढ़ गया कि मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी को भीड़ से बचने के लिए अस्पताल के एक कमरे में बंद होना पड़ गया.अस्पताल में भी लोगो द्वारा जमकर हंगामा किया और कई कमरों के शीशे तोड़ दिए.
दरअसल नारायणपुर मोहल्ला निवासी महेंद्र चौधरी का पुत्र शिवदानी कुमार क्षेत्र के फैजाबाद मोहल्ले में सोमवार की संध्या अपाचे बाइक लेकर पहुंचा था.पीड़ित के मुताबिक वहां सादे ड्रेस में तैनात चौकीदार नवीन कुमार ने बाइक चोरी का आरोप लगाकर उसका बाइक छीन लिया औ थाने ले जाने लगा. इस बात का युवक ने विरोध किया और चौकीदार के हाथ से चाबी छीन कर बाइक लेकर वापस घर चला आया.
घर आकर उसने सारी बात अपने भाई को बताई तो भाई शिवदानी कुमार के बड़े भाई धीरज कुमार ने पुनः पुलिस को संतुष्ट करने के लिए गाड़ी के साथ भाई को लेकर थाने पर पहुंचा. पीड़ित ने बताया कि थाना पर पहुंचने के बाद चौकीदार के साथ-साथ अन्य पुलिस कर्मियों के द्वारा उसके साथ बेरहमी से मारपीट किया गया.परिजनों के अनुसार जब युवक की हालत बिगड़ गई तब उसे रेफरल अस्पताल पर बीघा में भर्ती कराया गया.
लेकिन वहां काफी संख्या में नारायणपुर के लोग पहुंच गए और मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी और चौकीदार नवीन कुमार के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाकर उन्हें अपने कब्ज में लेने का प्रयास करने लगे. चौकीदार और थाना अध्यक्ष को फिर से बचने के लिए अस्पताल के कमरे में बंद होना पड़ गया. कमरा से दोनों को बाहर निकालने के लिए लोगों के द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ भी किया गया. बाद में अन्य पुलिसकर्मियों के पहुंचने के बाद लोगों को वहां से हटाया गया.इस दौरान युवक को बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल रेफर किया गया हालांकि परिजन उसे बरबीघा के एक निजी क्लीनिक में लेकर चले गए. सरकारी अस्पताल के डॉक्टर आनंद कुमार ने युवक की हालत खतरे से बाहर बताई है.
उधर इस मामले पर मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी का कहना है कि युवक के बारे में लगातार पुलिस को दारू की होम डिलीवरी देने की सूचना मिल रही थी. इसी के आलोक में पुलिस युवक को पड़कर थाने पर पूछताछ के लिए लाई थी.थाने में कुछ लोग पहुंच गए और पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. इसके बाद लोगों की संतुष्टि के लिए उसे इलाज के हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवक की हालत ठीक है. युवक के साथ मारपीट करने की बात को मिशन थाना अध्यक्ष ने सिरे से खारिज किया है