नगर परिषद बरबीघा में वार्ड पार्षदों का अनिश्चित कालीन धरना शुरू..नगर अध्यक्ष और कार्यपालिका पदाधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद चुनाव संपन्न हुए लगभग दो वर्ष से अधिक का समय हो चुका है.इस दौरान नगर क्षेत्र के अधिकांश वार्ड में एक भी विकास कार्य नहीं हो पाया है.इस बात से क्षुब्ध होकर एक दर्जन से अधिक बार्ड पार्षदों ने नगर कार्यालय के ठीक सामने अनिश्चितकालीन धरना देना शुरू कर दिया है.पहले ही दिन वार्ड पार्षद प्रसून कुमार भल्ला के नेतृत्व में काफी संख्या में आम जनता भी इस अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.

इस संबंध में प्रसून कुमार भल्ला ने बताया कि नगर अध्यक्ष और कार्यपालक अधिकारी फंड नहीं होने का बहाना बनाकर विकास कार्य को बाधित किए हुए हैं.विकास से कार्य नहीं होने से हम लोगों का आम जनता के बीच जाना मुश्किल हो गया है. चुनाव के समय हम लोगों ने जनता से कई सारे विकास के वादे किए थे. लेकिन राजनीतिक कारणों की बजह से वार्डो में विकास कार्यों के लिए फंड आवंटित नहीं किया जा रहा है.विकास कार्य नहीं होने से आम जनता के बीच जाने में भी हम जनप्रतिनिधियों को शर्म महसूस होने लगी है. उन्होंने चेतावनी दिया किया अगर एक सप्ताह के अंदर हम लोगों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम लोग आमरण अनशन शुरू करेंगे.



वही वार्ड पार्षद किरण देवी ने बताया कि नए विकास कार्य होना तो दूर पूर्व से योजना में शामिल कार्यों को भी अंजाम नहीं दिया जा रहा है. प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद विभिन्न वार्डों में सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है.हाईटेक पार्क के निर्माण पर भी ग्रहण लग गया है. लगभग 60 हज़ार की आबादी वाला नगर परिषद की आम जनता की आंखें विकास की आस में पथरा चुकी है. विकास कार्यों में रुचि लेना तो दूर आम जनता की समस्याओं पर भी नगर परिषद मौन साधे हुए हैं.

इन सभी चीजों के लिए उन्होंने सीधे तौर पर कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार और नगर अध्यक्ष सोनू कुमार को जिम्मेदार ठहराया है.उन्होंने कहा कि कठपुतली वाला नगर अध्यक्ष चुनने का सजा जनता को मिलना शुरू हो गया है. रिमोट कंट्रोल से चलने वाले नगर अध्यक्ष एक भी स्वतंत्र फैसला लेने में पूरी तरह से असक्षम है. इस बैठक में बार्ड पार्षद किरण देवी, जयपाल कुमार उर्फ भोला, सुजीत कुमार, समाजसेवी गोपाल कुमार, दुर्गा प्रसाद धर सहित काफी संख्या में लोग शामिल

Please Share On