Barbigha:-प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में तीज त्योहार को लेकर छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता ने कक्षा नौंवी एवं दसवीं के कुल 70 छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली के लिए विद्यालय की शिक्षिका भारती शाही, शबनम कुमारी एवं मुस्कान परवीन शामिल हुई.जबकि कार्यक्रम को-ऑर्डिनेटर के रूप में मणिमला कुमारी ने सहयोग दिया.
प्रतियोगिता में छात्राओं ने एक दूसरे की हथेली और कलाई पर एक से बढ़कर एक मनमोहक डिजाइन में मेहंदी लगाकर सभी का मन मोह लिया. मेहंदी प्रतियोगिता में सबसे बेहतरीन तरीके से मेहंदी लगाकर छात्रा मुस्कान कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया.दूसरे स्थान पर पलक तथा तीसरे स्थान पर श्वेता रही.वही तुलसी, अक्षरा, शगुन एवं आयुषी को भी बेहतरीन मेहंदी लगाने के लिए सम्मानित किया गया.सभी विजेता छात्राओं को प्राचार्य सुधांशु शेखर एवं को-ऑर्डिनेटर मणिमला कुमारी ने सम्मानित किया.
इस अवसर पर प्राचार्य सुधांशु शेखर ने कहा मेहंदी लगाना हमारे देश की जीवंत परम्परा है. इसे लगभग सभी धर्मों के लोग शुभ कार्यों में लगाते हैं. मेहंदी प्रतियोगिता हमारी संस्कृतियो को जोड़ने के साथ साथ शांति, एकता और सद्भावना को बढ़ावा देती है.वही को-ऑर्डिनेटर मणिमला कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा सवाल जीत और हार का नहीं होना चाहिये सवाल प्रतिभागिता का होना चाहिये.
वे सभी छात्राएं बधाई के पात्र हैं जिन्होने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया.कर्म करो फल की इच्छा मत करो यही जीवन का सिद्धांत होना चाहिए.उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता हुई छात्राओं को बधाई दी.