Sheikhpura:-प्रेरणा उत्सव के अंतर्गत बिहार राज्य के शेखपुरा जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला के दो छात्र पल्लवी कुमारी (उच्च विद्यालय मेहुस) और अंकित कुमार (उत्क्रमित उच्च विद्यालय माफो) गुजरात के मेहसाणा जिला के प्रधानमंत्री के गांव बड़नगर के लिए शुक्रवार को रवाना हो गए.दोनों वहां 8 सितंबर से 14 सितंबर तक होने वाले कार्यक्रम में भाग लेगी. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस स्कूल में पढ़े हैं, उस स्कूल को एक्सीलेंस स्कूल माना गया है.वहां 16 राज्यों के छात्र आएंगे और अपनी संस्कृति का अध्ययन-अवलोकन करेंगे.
जानकारी के मुताबिक ‘प्रेरणा’ परियोजना के तहत जिस स्कूल में मोदी जी पढ़े हैं उसका पुनर्विकास करते हुए बच्चों के लिए प्रेरणा केंद्र के रूप में काम करने के लिए तैयार किया गया है.इस 19वीं शताब्दी के अंत में निर्मित, स्कूल को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा एक पुरानी स्थापत्य शैली में पुनर्विकसित किया गया है.
प्रेरणा कार्यक्रम के तहत विद्यालय भविष्य में परिवर्तन के नायक बनने के लिए बच्चों को प्रेरित करने के लिए अपरंपरागत और तकनीक-आधारित दोनों साधनों का उपयोग करेगा. इसे भविष्य का स्कूल बनाने और शिक्षा और मूल्यों को प्रोत्साहन देने की कल्पना की गई है. यह एक आवासीय कार्यक्रम होगा और केंद्र सरकार प्रत्येक बच्चे पर सभी आवश्यक खर्च वहन करेगी जो ‘प्रेरणा’ का हिस्सा होगा.
सूत्र ने कहा, ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना पर आधारित कार्यक्रम में बच्चे अन्य विषयों के अलावा वीरता और करुणा पर सत्र में भाग लेंगे.वे 21 परमवीर चक्र विजेताओं की कहानियों के माध्यम से वीरता के बारे में जानेंगे, भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, सम्राट अशोक, महात्मा के जीवन और विरासत से करुणा के बारे में जानेंगे. गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और जवाहरलाल नेहरू जैसे प्रमुख नेताओं के भाषण बच्चों को होलोग्राम के माध्यम से बताए जाएंगे.