Barbigha:-शुक्रवार को बरबीघा विधानसभा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार के द्वारा तीन अलग-अलग नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करने के बाद विधायक द्वारा फीता काट कर इसका उद्घाटन किया गया. सदर प्रखंड के कटारी गाँव में 1 करोड़ 30 लाख, शेखोपुर सराय प्रखंड के महब्बतपुर और बरबीघा प्रखंड के सर्वा पंचायत के जमालपुर गांव में 70-70 लाख से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया गया है.
उद्घाटन के दौरान तीनों ही जगह पर विधायक का ग्रामीणों के द्वारा ढोल बाजे के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि क्षेत्र के विकास के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं.उनका हमेशा प्रयास रहता है कि शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य के दिशा में लगातार बेहतर कार्य होता रहे.उन्होंने कहा कि तीनों जगह अतितिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होने से हजारों लोगों को बिहार सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा.
खासकर लोगो को छोटे-मोटे बीमारियों के लिए प्रखंड या जिला अस्पताल जाना नहीं पड़ेगा. मेरे द्वारा इससे पहले भी बरबीघा प्रखंड में करोड़ों की लागत से अस्पताल का निर्माण करवाया गया था.आज या अस्पताल अपने उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जिला ही नहीं राज्य भर में चर्चित रहता है.मौके पर उपस्थित समाजसेवी संतोष कुमार शंकु ने कहा कि हम सभी बरबीघा विधानसभा से काफी खुश नसीब है कि हमें सुदर्शन कुमार जैसा विकास पुरुष के रूप में विधायक मिला है.जनता के लिए जरूरी बड़ा से बड़ा और छोटा से छोटा काम करने के लिए वे सदैव प्रयासरत रहते हैं.
तीन जगह पर आयोजित कार्यक्रम में को मुखिया जयराम सिंह, समाजसेवी देवेंद्र ठाकुर, गोपाल कुमार, आदि लोगों ने भी अपने संबोधन में विधायक के कार्यों की खूब प्रशंसा किया. सभी लोगों ने अपने संगठन में विधायक सुदर्शन कुमार को विकास पुरुष की संज्ञा दी.इस मौके पर अमरकांत प्रसाद सिंह, मुखिया संजय पासवान, पूर्व मुखिया राजीव कुमार, बरबीघा प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, समाजसेवी ललन झा, मुकेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष उदय शंकर सिंह,निवास सिंह,नयन कुमार, आशुतोष कुमार, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.