अंतर विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता में संत मेरीस का हरफनमौला प्रदर्शन

Please Share On

Barbigha:- बिहार राज्य खेल-प्राधिकरण के अंतर्गत वार्षिक अंतर विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता में संत मेरीस स्कूल, बरबीघा का प्रत्येक खेल में हरफनमौला प्रदर्शन रहा. वालीबॉल बालक वर्ग के अन्डर 14, 17 एवं 19 में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता घोषित हुए.वही वालीबॉल बालिका वर्ग के अन्डर 14 में उपविजेता जबकि अन्डर 17 में विजेता घोषित हुए. खो-खो बालक वर्ग में अन्डर 14, 17 एवं 19 में विजेता.खो-खो अन्डर 14 बालिका वर्ग में विजेता।कबड्डी अन्डर 17 बालक वर्ग में विजेता, बालिका अन्डर 14 (100 मीटर) रेस, लंबी कूद एवं ऊंची कूद में अनमोल कुमारी को स्वर्ण पदक, लक्की राज को गोला

फेंक में रजत, मोहित कुमार 400 मीटर, 200 मीटर रेस में स्वर्ण जबकि 100 मीटर रेस में रजत, शाहिल रजक को 600 मीटर रेस में स्वर्ण, अनमोल कुमार 400 मीटर रेस में कांस्य पदक हासिल हुआ.इस तरह सक्षम कुमार को ऊंची कूद में रजत, आर्यन कुमार को ऊंची कूद में स्वर्ण, आर्यन चंद्रा को 100 और 400 मीटर रेस में रजत, सत्यम कुमार को डिस्कस थ्रो में कांस्य, प्रीतम कुमार को 100 मीटर रेस एवं 200 मीटर रेस में स्वर्ण, सोना कुमार को डिस्कस थ्रो में कांस्य, अंशु कुमार को गोला फेंक में कांस्य, शिवम कुमार को 800 मीटर रेस में कांस्य पदक हासिल हुआ. वही साकेत कुमार को लंबी कूद एवं ऊंची कूद में स्वर्ण 400 मीटर रेस में रजत, हरिओम कुमार को गोल फेंक में रजत और डिस्कस थ्रो में कांस्य, ऊंची कूद में कांस्य,



नितिन कुमार को 100 मीटर रेस में रजत, यदु कृष्णा नायर को 100 मीटर एवं 200 मीटर रेस में स्वर्ण हासिल हुआ. बैडमिंटन में अंशु कुमार को कांस्य, ताईक्वांडो के अन्डर 17 बालिका वर्ग में साक्षी प्रिय को स्वर्ण, सानिया कुमार को स्वर्ण, आयुषी कुमारी को स्वर्ण, अन्डर 17 बालक वर्ग में सन्नी कुमार को स्वर्ण, नैतिक कुमार झा को स्वर्ण, हरिओम कुमार को स्वर्ण, अन्डर 19 बालक वर्ग में आर्यन कुमार को स्वर्ण, राज्य कुमार स्वर्ण, अन्डर 17 बालक वर्ग में राज को कांस्य, अवतार अभिषेक को कांस्य, हर्ष राज कांस्य, आयुष कुमार कांस्य, अभिमन्यू कुमार कांस्य, मयंक राज कांस्य, साहिल रजक रजत, सुमित कुमार को रजत हासिल हुआ. अन्डर 19 बालक वर्ग में अभिजीत कुमार को कांस्य, ओमशंकर कुमार को कांस्य, हिमांशु कुमार को कांस्य सूरज कुमार को रजत, रीषव राज कक रजत, अन्डर 14 बालक वर्ग में शेखर सुमन को रजत, हर्ष राज को रजत, रणवीर कुमारको कांस्य,

रजनीश कुमार को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. अन्डर 14 बालिका वर्ग में विजया लक्ष्मी को रजत, साक्षी कुमार को रजत, सिमरन कुमारी को कांस्य, आराध्या राज को कांस्य, अन्डर 19 बालिका वर्ग में ऋषिका कश्यप को रजत पदक हासिल किए. इन सभी के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर संस्थान के हर्ष का माहौल है.संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पी जे एवं निदेशिका दीप्ति के एस ने सफल बच्चों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही साथ खेल प्रशिक्षक शरद कुमार, गोविंद कुमार एवं किरण कुमारी को इस उपलब्धि के लिए प्रसंशा की.

Please Share On