जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट का रहा दबदबा..सफल छात्र हुए सम्मानित

Please Share On

Barbigha:-जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 4 सितंबर तक शेखपुरा के कलेक्ट्रेट मैदान में जिला खेल पदाधिकारी धर्मराज, जिला खेल प्रभारी राकेश कुमार व अन्य खेल प्रशिक्षकों के दिशा-निर्देशन में आयोजित हुआ था.प्रतियोगिता में जिले के तमाम सरकारी एवम निजी स्कूलों के बच्चों ने अपनी खेल-प्रतिभा का एक-से-बढ़कर एक प्रदर्शन किया.

इस जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा के बीच डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जहां एथलेटिक्स के विविध इवेंट्स में कुल दस स्वर्ण, तेरह रजत व दस कांस्य पदक झटके वहीं इस विद्यालय की टीम को अंडर 14 वर्ग में कबड्डी और हैंडबॉल में स्वर्ण और खो-खो में रजत मिला।. अंडर 17 के बालक व बालिका वर्ग में विद्यालय की टीम खो-खो, फुटबॉल एवम हैंडबॉल में उप-विजेता रही.



विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि एथलेटिक्स में विद्यालय के बच्चों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और अंडर 14 के बालक वर्ग में लांग जम्प, शॉट पुट, डिसकस में स्वर्ण जबकि 200 मीटर एवम 400 मीटर रेस, शॉट पुट, डिसकस, बैडमिंटन व तैकुवांडो में रजत एवम 200 मीटर रेस में कांस्य पदक जीते.अंडर 14 वर्ग के बालिका वर्ग में शॉट पुट व डिस्कस में स्वर्ण, 200 मीटर रेस व डिसकस में रजत पदक मिला.

अंडर 17 के बालक वर्ग में बच्चों ने 400 मीटर एवम 800 मीटर रेस में रजत, जबकि 100 मीटर एवम 200 मीटर रेस में कांस्य पदक जीते.अंडर 19 के बालक वर्ग में विद्यालय के बच्चों ने 800 मीटर रेस, शॉट पुट एवम डिसकस में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया जबकि रेस व शॉट पुट में कांस्य भी हासिल हुआ. विद्यालय की बच्चियों ने अंडर 17 व 19 वर्ग में भी शॉटपुट में दो-दो स्वर्ण झटके जबकि अन्य इवेंट्स में भी उन्हें दो रजत व चार कांस्य मिले.सबसे रोचक बालिका वर्ग में अंडर 19 का शॉटपुट रहा जिसमें स्वर्ण, रजत व कांस्य तीनों

पदक डिवाइन लाइट की ही बच्चियों ने हासिल किए. विद्यालय की ओर से अनुष्का, पलक, सुहानी, अभिलाषा, समरजीत, पीयूष भूषण, नंद किशोर, रोहित, निखिल रंजन एवम रौनक आनंद स्वर्ण पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे. प्राचार्य सहित समूचे विद्यालय परिवार द्वारा विजेता छात्र-छात्रों व खेल प्रशिक्षक स्पर्श, रोहित कुमार एवम पवन कुमार को बधाई दी गई.

Please Share On