तेउस में लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर..मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 105 लोगों का हुआ चयन

Please Share On

Barbigha:-नेत्र ज्योति सेवा मंदिरम विरायतन तथा डॉ ऋषभ और डॉ आनंद के सहयोग से बरबीघा प्रखंड के तेउस गांव में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. सूर्य मंदिर के पास आयोजित इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में गरीबों के मसीहा डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह शामिल हुए.मुख्य अतिथि का स्वागत पंचायत के मुखिया सिंकू देवी और समाजसेवी गोपाल कुमार सिंह के द्वारा अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर किया गया.इस शिविर में विरायतन के नेत्र चिकित्सक डॉ दीपक कुमार आईजीआईएमएस के मशहूर हड्डी और नस रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषभ कुमार,

हृदय एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद कुमार के साथ-साथ आधा दर्जन अन्य जूनियर डॉक्टरो द्वारा मरीजों का इलाज किया गया.मौसम खराब होने के बावजूद आसपास के गांव के अलावा दूर दराज से लगभग एक हज़ार से अधिक मरीज शिविर में दिखाने के लिए पहुंचे थे. विभिन्न रोगों का इलाज करने के बाद मरीज को निशुल्क दवाई भी उपलब्ध कराई गई. सबसे ज्यादा मरीज आंखों की समस्या को लेकर पहुंचे थे.



डॉ ऋषभ कुमार ने बताया कि लगभग 500 से अधिक आंख के मरीजों का जांच किया गया. जिसमें से 105 मरीजों के आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई.मोतियाबिंद के मरीजों का विरायतन में नि:शुल्क ऑपरेशन भी करवाया जाएगा.इसके लिए सूर्य मंदिर के पास से 24 सितंबर को विरायतन के लिए बस खुलेगी. ऑपरेशन करवाने के बाद वापस मरीजों को उनके घर तक शकुशल छोड़ा जाएगा.

इस दौरान मरीज को ₹1 का खर्च भी वहन नहीं करना पड़ेगा.इस तरह के आयोजन को लेकर डॉ ऋषभ ने कहा कि उन्हें गरीबों की सेवा करने की प्रेरणा उनके पिता डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह से मिली है.हमारा लक्ष्य विरायतन के सहयोग से बरबीघा को मोतियाबिंद मुक्त बनाना है.इसके लिए लगातार जगह-जगह आयोजन होता रहेगा.वही डॉ आनंद ने कहा कि आयोजन में सहभागिता के लिए मैं विरायतन की संस्थापिका चंदना माताजी का आभारी हूं.उनके और डॉ ऋषभ के सहयोग और कृपा से मुझे भी अन्य बीमारियों से ग्रसित गरीब मरीजों को देखने का सुखद अवसर प्राप्त हो रहा है. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि

गोपाल सिंह के द्वारा सभी चिकित्सकों व मौके पर उपस्थित समाजसेवियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. सिविल को सफल बनाने में समस्त ग्रामीणों की काफी सराहनीय भूमिका रही. ग्रामीणों के द्वारा इस तरह के आयोजन को लेकर डॉक्टर ऋषभ और डॉक्टर आनंद की भूरी भूरी प्रशंसा की गई.शिविर में मरीजो का ब्लड प्रेशर, शुगर, विटामिन डी आदि की भी निशुल्क जांच की गई.मौके पर सहयोगी के रूप में चिंटू सिंह, सदानंद सिंह, रूपेश कुमार राजू,गोलू कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे.

Please Share On