Barbigha:-भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीक विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय परियोजना एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता के इन्स्पायर अवार्ड में भाग लेने हेतु पूरे बिहार से 16 बच्चों का चयन किया गया.यह प्रतियोगिता 17-19 दिसंबर को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया गया है.
इन बच्चों मे से एक बाल वैज्ञानिक धनराज शेखपुरा जिला के बरबीघा प्रखंड के राम प्रसाद भगवती चरण आदर्श टाउन उच्च विद्यालय एवं एसआर रामानुजम क्लासेज़ का छात्र भी शामिल है.जिसका प्रोजेक्ट दिव्यांग के लिए ऑटोमैटिक व्हील चेयर है. जिसे यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में दिखायेंगे.
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पूरे देश के 470 बच्चे भाग लेंगे. विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र कुमार , साइंस फॉर सोसाइटी के ज़िला शैक्षणिक समन्वयक अमित कुमार , शिवम् राज , पंकज कुमार विष्णु हरि पांडेय आदि ने मिठाई खिला प्रतिभागी को विदा किया एवं आगे जीत की शुभकामनाएँ दी.