Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा और जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के बाद मोहल्ले के लोगों ने चंदा इकट्ठा करके सड़क निर्माण शुरू कर दिया है. लगभग 200 मीटर लंबा और 10 फीट चौड़ा सड़क के निर्माण के लेकर बहुत सारे लोग आगे आ गए हैं.लोगों का यह प्रयास नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ.दरअसल नगर क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज के ठीक पीछे पिछले 5-7 वर्षों से दर्जनों लोग घर बनाकर रह
रहे हैं.बसावट होने के बावजूद मोहल्ले में आने जाने के लिए सड़क का निर्माण नहीं किया जा सका है. मोहल्ले के लोग साकेत कुमार, राकेश कुमार, रोहित कुमार, सूरज कुमार आदि ने बताया कि सड़क निर्माण हेतु नगर परिषद बरबीघा कार्यालय में कई बार आवेदन दिया गया है.नगर अध्यक्ष के पास समस्याओं को रखा गया है. लेकिन सड़क निर्माण की दिशा में आश्वासन के सिवा कोई ठोस पहल होता नहीं दिख रहा है.
सड़क निर्माण नहीं होने से बरसात के दिनों में लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है. कच्चे रास्ते पर पानी भर जाने की वजह से लोग पानी और कीचड़ भरे रास्तों से आने जाने के लिए विवश हो जाते हैं.कुछ दिन पहले भी लगातार हुए मूसलाधार बारिश की वजह से स्थिति नारकीय हो गई थी.
इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने बैठक करके खुद के चंदा से सड़क निर्माण करने की योजना बनाई.फिलहाल कच्चे रास्ते पर मोरंग डालकर उसे आने-जाने के लायक बना दिया गया है. लोगों ने बताया कि जल्द ही और चंदा इकठ्ठा करके ईंट सोलिंग या फिर ढलाई करने का काम किया जाएगा.