हैंडबॉल प्रतियोगिता में शेखपुरा को प्राप्त हुआ तीसरा स्थान

Please Share On

Barbigha:-बिहार राज्य के सहरसा जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय अंतर जिला जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया.इस प्रतियोगिता में शेखपुरा जिला की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. टीम के प्रशिक्षक बबलू कुमार ने बताया कि शेखपुरा की टीम ने अपने लीग मैच में चंपारण को (10-02), सहरसा को (12-02) के अन्तर से हरा प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.प्री क्वार्टर मैच में शेखपुरा का भिड़ंत वैशाली की

मजबूत टीम से हुआ. लेकिन शेखपुरा के खिलाड़ियों ने वैशाली को (15-04) के बड़े अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली.क्वार्टर फाइनल में शेखपुरा की टीम ने एक कड़ा मुकाबला में जहानाबाद की टीम को (18-16) के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में बेगूसराय की टीम से शेखपुरा को हार का सामना करना पड़ा.आखिरकार शेखपुरा टीम के खिलाड़ियों को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.



इस दौरान टीम प्रबंधन के रूप में सत्यम कुमार और सूरज कुमार शामिल रहे.वही हैंडबॉल संघ के जिला सचिव आचार्य गोपाल ने बताया जीत को टीम पर बधाई दी है.उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत के बदौलत शेखपुरा ने शानदार प्रदर्शन किया.वही नेशनल रेफरी सह इंटरनेशनल खिलाड़ी बबलू कुमार और रोहित कुमार वरीय खिलाड़ी सत्यम कुमार और सूरज कुमार द्वारा दिए गए खिलाड़ियों को

दिए गए प्रशिक्षण भी काफी कारगर साबित हुआ. शेखपुरा टीम के खिलाड़ियों में सुप्रीत कुमार(कप्तान) नीतीश कुमार, रिशु कुमार ,शांतनु राज(उपकप्तान), अभिषेक कुमार , कृष्ण कन्हैया, शुभम राज, मोहन कुमार , राज कुमार, सुंदरम कुमार , गोलू कुमार, सौरभ कुमार झा शामिल थे.

Please Share On