Barbigha:-एससी एसटी सहित अलग-अलग मामले में बरबीघा पुलिस ने रविवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.सबसे पहले मिर्जापुर गांव से एससी एसटी के मामले में 50 वर्षीय बिहारी साव और उसके पुत्र 22 वर्षीय जितेंद्र साव को गिरफ्तार किया गया.दोनों के ऊपर वर्ष 2018 में गांव के ही सुनील चौधरी और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था.
दोनों ने मिलकर घर के आगे परती जमीन पर कचरा फेंकने को लेकर हुए विवाद में सुनील चौधरी और उसकी पत्नी को लाठी डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.फिलहाल पिता-पुत्र जमानत पर बाहर चल रहे थे.जमानत रद्द होने के बाद दोनों को बरबीघा पुलिस ने गांव से ही गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. तीसरी गिरफ्तारी बरबीघा नगर क्षेत्र के परसोंबीघा मोहल्ला से किया गया.
उक्त मोहल्ले में वैशाली जिला पानापुर गांव निवासी विजय कुमार चंद्रवंशी शराब पीकर हंगामा कर रहे.स्थानीय लोगों द्वारा बरबीघा थाना को सूचना देने के बाद पुलिस द्वारा उसे विरासत में ले लिया गया. थाने पर ले जाकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर शराब के नशे में धुत होने की पुष्टि हो गई. इसके बाद बरबीघा थाना में उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया.