थाना में पुलिसकर्मियों को देश की एकता और अखंडता को लेकर दिलाई गई शपथ

Please Share On

Barbigha:-सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर बरबीघा के सभी थाना में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार,मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार, जयरामपुर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार केवटी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के द्वारा थाने में मौजूद तमाम पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई.

शपथ में कहा गया कि “मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं”  कि “मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता, और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा, और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरषक प्रयास करूंगा” मै यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका.मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं”



बताते चले कि राष्ट्रीय एकता दिवस, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. उनका जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात में हुआ था. वे भारत के राजनीतिक एकीकरण में अहम भूमिका निभाने वाले नेता थे. उन्होंने देश को एकजुट करने के लिए कई काम किये.वे संविधान सभा के प्रमुख सदस्य के तौर पर उन्होंने संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति की अध्यक्षता की.

उन्होंने रियासतों को भारतीय संघ में मिलाने के लिए कूटनीतिक और राजनीतिक कौशल का इस्तेमाल किया.वे न्याय, समानता, और एकता के लिए हमेशा खड़े रहे.उनका प्रसिद्ध नारा, “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” आज भी देश को प्रेरित करता है

 

Please Share On