
Sheikhpura:-जिले के महसार गांव में घर के आगे पटाखा छोड़ने के विवाद में हुई गोलीबारी के दौरान एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आ रही है. गोलीबारी करने का आप गांव के एक रिटायर्ड फौजी के ऊपर लगाया गया है. गोलीबारी की घटना में 45 वर्षीय शिव शंकर महतो को गोली लगी और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक गांव में दीपावली को लेकर काफी उत्सव भरा माहौल था. इसी दौरान रिटायर्ड फौजी के घर के बच्चों के द्वारा मृतक के घर के आगे पटाखा छोड़ दिया गया. घर के आगे पटाखा छोड़ने को लेकर विरोध किया गया. इसके बात दोनों पक्ष की ओर से कहा सुनी होने लगी और बात काफी हद तक आगे बढ़ गई.


इसी दौरान रिटायर्ड फौजी झापो आग बबूला हो गया और घर से हथियार लाकर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. इस दौरान शिव शंकर महतो सहित एक महिला को गोली लगी. गोली लगते ही गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया. गांव में चारों तरफ सन्नाटा छा गया. लोगों की मदद से घायलों को तुरंत सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया.

हालांकि सदर अस्पताल ले जाने के दौरान ही शिव शंकर महतो कि रास्ते में मौत हो गई. घटना के बाद गांव में स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है. उधर घटना के बाद डीएसपी अरविंद कुमार सिंह गांव में पहुंचकर पुलिस बल के साथ लगातार कैंप कर रहे हैं.