शेखोपुरसराय में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित गरीबों के लिए वरदान बने डॉक्टर

Please Share On

शेखोपुरसराय से अमित की रिपोर्ट:-शेखोपुरसराय प्रखंड के मोहब्बतपुर गांव में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में हड्डी व नस विशेषज्ञ डॉ. ऋषभ कुमार और जनरल फिजिशियन डॉ. आनंद कुमार ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं. शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों गरीब ग्रामीणों ने अपनी बीमारियों का इलाज कराया। शिविर में लगभग 1,500 मरीजों का इलाज किया गया, जिसमें हड्डी, नस, हृदय और चर्म रोग के अलावा सर्दी खांसी बुखार बीपी आदि से पीड़ित रोगियों की जांच की गई.

शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने डॉक्टरों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के समय में जब महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है, गरीबों के लिए इलाज कराना असंभव सा हो गया है.ऐसे में इन डॉक्टरों ने गरीबों की समस्याओं को समझा और नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मिसाल पेश की.ग्रामीणों ने डॉक्टरों को “धरती का दूसरा भगवान” बताते हुए उनके इस प्रयास को खूब सराहा.



शिविर में राजगीर विरायतन की टीम भी शामिल हुई, जिन्होंने 400 से अधिक आपके अंग्रेजों का जांच करते हुए कुल 150 मरीजों में मोतियाबिंद की पहचान की. डॉ. ऋषभ कुमार ने बताया कि इन मरीजों को 27 नवंबर को ऑपरेशन के लिए राजगीर ले जाया जाएगा. वहां उनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा और ऑपरेशन के बाद उन्हें उनके गांव तक सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. मरीजों के रहने, खाने और इलाज की पूरी व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी.

डॉ. आनंद कुमार द्वारा भी लगभग 500 मरीजों का इलाज किया गया.उन्होंने मरीजों को उचित परामर्श दिया और उनकी जरूरत के अनुसार दवाइयां भी वितरित कीं. डॉक्टर की सेवा भावना को देखकर ग्रामीणों ने उन्हें “गरीबों का मसीहा” कहकर संबोधित किया.शिविर में सुबह से ही मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दूर-दराज के गांवों से आए गरीब रोगियों के लिए नाश्ते और खाने का विशेष प्रबंध किया गया था. डॉक्टरों की टीम में डॉ. अनुज और डॉ. रौशन प्रसाद भी शामिल थे, जिन्होंने मरीजों का इलाज कर उन्हें राहत पहुंचाई.

वजी शिविर के आयोजन में मोहब्बतपुर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार उर्फ बउआ जी का भी अहम योगदान रहा. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन क्षेत्र के गरीबों के लिए वरदान हैं. मुखिया ने डॉक्टरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में ऐसे चिकित्सकों की आवश्यकता है, जो गरीबों और वंचितों की समस्याओं को समझें और उनकी मदद करें.यह शिविर न केवल गरीब ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सफल रहा, बल्कि समाज में सेवा और मानवता का संदेश भी दिया. ग्रामीणों ने डॉक्टरों और पंचायत मुखिया को धन्यवाद देते हुए ऐसे आयोजनों की नियमितता की मांग की. आयोजन को सफल बनाने में मुकेश कुमार उर्फ चिंटू सिंह का भी काफी सहयोग रहा

Please Share On