
Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ला में संचालित माउंट अकैडमी स्कूल के चार छात्र-छात्राओं ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है.जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने बताया कि विद्यालय धीरे-धीरे ही सही लेकिन छात्र-छात्राओं को निरंतर सफलता दिलवाने का काम कर रहा है.

इस बार भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में कल सात विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया जिसमें से चार विद्यार्थी सफल हुए हैं.सफल विद्यार्थियों में वारसलीगंज क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी आराध्य सिंह पिता-संतोष कुमार, शेखपुरा जिला के डीह गाँव निवास आदित्या राज शर्मा पिता-मनीष कुमार, तथा मेंहुस गांव निवासी शशांक कृष्णा, पिता-राम कृष्णा जबकि शेखपुरा सदर प्रखंड के रहने वाले कुमार पियुष पिता-पप्पू कुमार शामिल है.


इसी साल मार्च महीने में विद्यालय से सैनिक स्कूल में एक साथ 14 बच्चों ने 80% सबसे अधिक अंक प्राप्त करते हुए सफलता अर्जित किया था.संतोष कुमार ने बताया कि विद्यालय से लगातार सफल होने वाले छात्र-छात्राओं के पीछे उनके कठिन मेहनत और शिक्षकों का संगठित प्रयास है.उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में सैकड़ो विद्यार्थी यहां से सफल हो चुके हैं. विद्यालय में सिमुलतला के अलावा सैनिक, आरके मिशन, मिलिट्री स्कूल, नवोदय विद्यालय सहित

देश के अन्य प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए समुचित तैयारी कराई जाती है.सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के शिक्षक विक्रम कुमार,बन्टी कुमार,मो. हसन, रामकुमार झा, सुधांश कुमार, विकास कुमार, पवन कुमार , सलोनी कुमारी, शिवानी कुमारी आदि ने भी बधाई दिया.