
Barbigha:-ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के एक ठग को मिशन थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. गुप्त सूचना के आधार पर मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी के नेतृत्व में यह कार्रवाई सोमवार की देर संध्या नगर क्षेत्र के ढकनिया पोखर के पास की गई.आरोपी एक चाय की दुकान में बैठकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहा था. गिरफ्तार किया गया साइबर ठग नगर क्षेत्र के ही परसोंबीघा मोहल्ला निवासी मिथिलेश तांती का पुत्र शिवा कुमार है.

इस संबंध में मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक पिछले कई वर्षों से ऑनलाइन ठगी करने के धंधे में लिप्त था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान वह चाय की दुकान से उठकर भागने का प्रयास कर रहा था. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा और तलाशी लिया तो उसके पास से आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. इसके बाद थाने पर लाकर तकनीकी टीम की सहायता से जांच पड़ताल किया गया.


जांच पड़ताल और युवक से पूछताछ के बाद साइबर ठगी में उसे लिप्त पाया गया.गिरफ्तार किए गए युवक के पास से तीन एटीएम, चार मोबाइल के साथ-साथ ₹3750 नगद बरामद किया गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी कबूल किया है. फिलहाल पुलिस युवक के नेटवर्क को खंगालने का प्रयास कर रही है.

उन्होंने बताया कि युवक के पास से बरामद सामानों की सूची बनाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया.