
Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है.बरबीघा टाउन थाना और मिशन थाना अध्यक्ष के द्वारा शहर में गश्ती तेज कर दी गई है.इस संबंध में मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी और चौकीदारों को टीम बनाकर गश्ती के लिए भेजा जा रहा है.

गस्ती के दौरान लापरवाही ना हो इसके लिए खुद वे इसकी मॉनिटरिंग करते हैं.यही नहीं चौकीदारों को हर आधे घंटे पर स्थान बदलकर अलग-अलग चौक चौराहे से फोटो भेजने के लिए कहा जाता है.इस दौरान रात्रि में शहर में आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है.थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से चोरी रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.साथ ही उन्होंने शहर वासियों से भी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने का अपील किया है.


इसके अलावा उन्होंने रात्रि में घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी न करने का भी आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आम लोगों का सहयोग भी बेहद जरूरी है.शहर वासियों से उन्होंने आग्रह किया कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति रात में कहीं विचरण करता हुआ नजर आए तो तुरंत पुलिस को गुप्त सूचना दें.

बताते चले कि बीते एक दिसंबर को गायत्री टीवीएस एजेंसी में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए हैं. इस घटना के बाद भविष्य में होने वाली संभावित घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस के ऊपर आम लोगों का काफी दबाव था. इसके बाद शहर भर में पुलिस की गश्ती तेज कर दी गई है.