
Barbigha:-बीते 18 अक्टूबर को आयोजित सिमुलतला आवासीय विद्यालय के वर्ग 6 में नामांकन के लिए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम प्रकाशित होने के बाद एक बार फिर आदर्श विद्या भारती, बरबीघा के विद्यार्थियों के द्वारा बंपर सफलता अर्जित की गई है. इस परीक्षा परिणाम में कुल 124 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है. सभी सफल विद्यार्थियों में 92 लड़के तथा 32 लड़कियां शामिल हैं.मुख्य परीक्षा आगामी 20 दिसंबर को आयोजित होगी.जिसमें प्रारंभिक परीक्षा में सफल विद्यार्थी शामिल होंगे.

प्रारंभिक परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के सम्मान में एक समारोह आयोजित की गई. जिसमें विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने सभी सफल बच्चों को मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट जाने की सलाह दी. बहुत कम समय में मुख्य परीक्षा में अधिक से अधिक सफलता अर्जित करने हेतु उन्होंने कहा कि अब अर्जुन की तरह लक्ष्य पर ध्यान देकर अंतिम मेधा सूची में जगह बनाने का प्रयास करें. सभी सफल विद्यार्थियों ने भरोसा दिलाया कि इस बार मुख्य परीक्षा परिणाम में 50 से अधिक विद्यार्थी सफल होंगे.


पिछले वर्ष आदर्श विद्या भारती,बरबीघा से सिमुलतला आवासीय विद्यालय के मुख्य परीक्षा के बाद 50 बच्चों का नामांकन सिमुलतला आवासीय विद्यालय में हुआ था.लगातार इस तरह की सफलता प्राप्त होना शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच समन्वय, प्रयास,समर्पण तथा लगनशीलता को दर्शाता है. आजकल मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट के माध्यम से बच्चे अपने घर में सोशल मीडिया पर व्यस्त रहते हैं,जिस कारण आज गुरुकुल पद्धति पर आधारित विद्यालय का महत्व बढ़ गया है.यहां बच्चे अपने योग्य एवं समर्पित शिक्षकों के सानिध्य में स्वाध्याय पर नियमित रूप से ध्यान देकर अपने कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहते

हैं.आदर्श विद्या भारती अपने स्थापना काल से ही गुरुकुल शिक्षा पद्धति पर आधारित शिक्षा प्रदान कर बच्चों के भविष्य के प्रति जागरूक एवं प्रयासरत रहता है. विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों में अंतरनिहित संभावनाओं को तालाश कर उसे आगे की शिक्षा के लिए एक सुयोग्य तथा प्रतिभावान विद्यार्थी की श्रेणी में लाने हेतु एक उत्कृष्ट मंच उपलब्ध कराता है. प्रारंभिक शिक्षा स्तर पर ही विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है, जिस कारण पढ़ाई और स्वाध्याय के प्रति बच्चों की अभिरुचि बढ़ती है.पिछले दिनों आरके मिशन पुरुलिया में 7 तथा आरके मिशन नरेंद्रपुर कोलकाता में 16
विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय की उत्कृष्टता को प्रदर्शित किया है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सफल विद्यार्थियों में सृष्टि कुमारी, अदिति सिंह,रश्मि भारती,सुहानी कुमारी,रितिका कुमारी,आराध्या कुमारी,दीपिका यादव,सोनाक्षी कुमारी,दीक्षा राज,पल्लवी कुमारी,अभिलाषा कुमारी, प्रियांशु कुमारी,अंकिता गरिमा, अंजली भारती, नेहा भारती, खुशी कुमारी, काव्या सिंह,सोनी कुमारी,रिशांत राज,शिवम कुमार, रवि रौशन,अनुराग कुमार, नवनीत आनंद, समर राज,ऋषभ राज, आदित्य राज, शुभम कुमार, पीयूष कुमार,रिशु राज, कमल कौशिक,
आलोश कुमार,अमृतांशु, अभिषेक कुमार, रंजन कुमार, अजीत कुमार,सूर्यांशु कुमार, रूद्र यादव, ऋषि राज, उत्तम कुमार,नकीबुल रहमान,अनिमेष पराशर, आदित्य तनिष्क, चिराग, हंसराज,आयांश कुमार, इशांत कुमार,इत्यादि शामिल हैं.इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सत्यजीत पटेल,सौरभ कुमार, संजीव वत्स, राजा बाबू,आशीष रंजन,ओमप्रकाश, रवि शंकर, राजीव कुमार, चक्रपाणि प्रसाद सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे. उपस्थित शिक्षकों ने बहुत कम समय में मुख्य परीक्षा हेतु ध्यान केंद्रित कर अध्ययन करने की सलाह दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की .