
Barbigha:-सत्रह वर्षीय किशोरी के साथ शादी का झांसा देखकर रेप करने के मामले में फरार चल रहे आरोपियों के घर बुधवार को इश्तिहार चिपकाया गया.मामले में आरोपी तथा उसके बहनोई ने रेप करने के साथ-साथ किशोरी से तीन लाख रुपए की ठगी भी कर ली थी.मामले में दो साल से फरार चल रहे रेपिस्ट तथा उसके बहनोई के घर पर इश्तहार चिपकाया गया.

इसका नेतृत्व शेखपुरा महिला थाना अध्यक्ष अनामिका कुमारी और महिला दारोगा रिशु कुमारी ने संयुक्त रूप में की.इस बाबत महिला थाना अध्यक्ष ने बताया कि दो साल पहले बरबीघा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी जिसके माता और पिता की मौत काफी पहले हो चुकी थी, को शादी का झांसा देकर जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़नपुरा गांव निवासी दीपक कुमार ने लगभग दो वर्षों तक यौन शोषण किया.साथ ही किशोरी के


पिता के नाम का निकले इंश्योरेंस की तीन लाख रुपए की राशि को ठग लिया. बाद में युवक किशोरी से शादी करने से इनकार कर दिया था.इस घटना में आरोपी रेपिस्ट के बहनोई तथा नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत उगावा गांव निवासी गणेश पासवान ने युवक की मिलीभगत से पीड़िता को केस करने पर जान से मारने की धमकी दी थी.घटना के संबंध में पीड़िता द्वारा स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में साला और बहनोई को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इस मामले में पुलिस द्वारा लगातार दोनों पर दविश बनाया जा रहा था.

दोनों को गिरफ्तार करने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा कई बार छापेमारी भी की गई है.हालांकि हर बार दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते है. आखिरकार दोनों को सिलेंडर करने के लिए इश्तिहार चिपकाए गया है. थाना अध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि इसके बाद भी अगर दोनों आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करते तो कोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी