
Barbigha:-शराब के नशे में धुत पति ने मारपीट कर पत्नी का एक हाथ तोड़ दिया.स्थानीय लोगों द्वारा पत्नी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.घायल महिला की पहचान बरबीघा थाना क्षेत्र के अकबरबीघा गांव निवासी लाला यादव की पत्नी फूलों देवी के रूप में की गई है.

घायल महिला ने बताया कि उसका पति मजदूरी का काम करता है. मजदूरी से प्राप्त सारा पैसा वह अपनी मां को दे देता है. पैसों की तंगी के कारण चार बच्चों का भरण पोषण करना काफी मुश्किल हो गया है.बुधवार को महिला ने बीमार बच्चों का इलाज करवाने और उसके लिए बिस्कुट लाने हेतु पति से कुछ पैसे मांगे थे. पैसा मांगते ही पति भड़क गया और लाठी से पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी.


इस घटना में महिला का बाया हाथ टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला फूलो देवी ने बताया कि इससे पहले भी दो बार उसके साथ बेरहमी से मारपीट की जा चुकी है. पिछले दोनों बार पारिवारिक समझौता के कारण उसने थाने में मुकदमा दर्ज नहीं कराया था.

लेकिन इस बार महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात कही है.थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद महिला के पति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी