
Sheikhpura:- आगामी 13 दिसंबर को शेखपुरा जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली बीपीएससी की परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में आयोजित करने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. तैयारी का जायजा लेने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में जिला के मंथन सभागार में एक बैठक भी आयोजित किया गया. बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार, पटना द्वारा आयोजित होने वाली 70वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर आयोजित बैठक में SP श्बलिराम कुमार चौधरी के अलावा प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षक संयुक्त रूप से शामिल हुए.

परीक्षा दिनांक 13 दिसंबर को एकल पाली में 12.00 बजे मध्याह्न से लेकर 02.00 बजे अपराह्न तक आयोजित की जायेगी.उक्त परीक्षा के स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त सफल संचालन हेतु कई स्तर पर व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है. इसके लिए उप विकास आयुक्त संजय कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल ठाकुर, अपर समाहर्ता सियाराम सिंह, अवर पुलिस अधीक्षक डाॅ॰ राकेश कुमार के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. इन्हे परीक्षा की अवधि में औचक रुप से निरीक्षण करने का एवं कदाचार के लिए परीक्षार्थी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया है.


वही प्रत्येक केन्द्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.
उक्त प्रतियोगिता परीक्षा हेतु जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रुप में तथा ज्योतिष कुमार दास को पुलिस पदाधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्ति की गई है.दोनों को परीक्षा सामग्री के सुरक्षित भंडारण आदि की जिम्मेवारी दी गई है.इस दरम्यान संपूर्ण प्रक्रिया का विडियोग्राफी कराने का भी आदेश दिया गया है.70वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई है.

परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री को परीक्षा केन्द्र तक पहुँचाने हेतु पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. तथा उन्हे परीक्षा से पूर्व सम्बद्ध परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने , सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने एवं तत्संबंधी जानकारी से अवगत कराने का निदेश दिया गया है.साथ हीं परीक्षा समाप्ति के उपरांत सौंपे गये कर्तव्यों को पूरा करने से संबंधित जानकारी भी जिला पदाधिकारी महोदय को उपलब्ध करायेंगे. जिला स्थित 12 केंद्रों, रामाधीन महाविधालय, संजय गाँधी स्मारक महिला महाविधालय, डी॰एम॰ प्लस टू॰ उच्च विद्यालय, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विधालय, इस्लामियाँ +2 उच्च विधालय, उषा पब्लिक स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा में परीक्षा आयोजित की जायेगी.जवकि बरबीघा के एस॰के॰आर॰काॅलेज, +2 उच्च विधालय, राम प्रसाद भगवती चरण आदर्श टाउन उच्च विधालय, संत मैरिस इंग्लिश स्कूल एवं राज राजेश्वर उच्च विधालय, बरबीघा में आयोजित की जाएगी.
जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा सभी संबंधित प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये स्पष्ट निदेश दिया गया है बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार पटना द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे। सभी पदाधिकारी अपने-अपने निदिष्ट स्थलों पर ससमय पहुॅचेंगे। परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया का विडियोग्राफी करायेंगे। जिन्हें जो भी जिम्मेवारी दी गई है वे सतत् भ्रमणशील रहकर अपने दायित्वों का पालन करेंगे। परीक्षा केंद्र पर जैमर की व्यवस्था एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियो को अच्छी तरह से जांच कर ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।
इस अवसर पर परीक्षा केंद्रों के आस पास भी सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है । परीक्षा केंद्रों के आस पास मकान के मालिकों से भी जिला प्रशासन द्वारा अनुरोध किया गया है कि परीक्षा को लेकर अगर किन्हीं को आप कोई कमरा रेंट पर दे रहे है ,तो उसकी भी सूचना नजदीकी थाना को उपलब्ध कराया जाए । साथ ही इस अवसर पर शेखपुरा एवं बरबीघा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु भी ट्रैफिक थाना एवं शेखपुरा और बरबीघा थानाध्यक्षों को जिम्मेवारी दी गई है । महिलाओं के लिए अलग से फ्रीस्किंग व्यवस्था करने को कहा गया है।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला गोपनीय पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी शेखपुरा के साथ -साथ सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें