बैंक से लोन लेकर आराम से बैठे हैं तो हो जाइए सा*वधान लोगों को गिरफ्तार कर रही पुलिस

Please Share On

Barbigha:-लंबे समय तक सरकारी बैकों से लिये गये ऋण की राशि नही चुकाने बाले ऋणधारकों के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.इसी क्रम में शेखोपुरसराय पुलिस प्रशासन द्वारा अम्बारी एवं अस्थन्ना गाँव में द॰ बिहार ग्रामीण बैंक से लंबे समय से ऋण की राशि वापस नही किये जाने वाले ऋणधारकों के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई.

आज इस अभियान में अम्बारी निवासी वृजनन्दन महतो, पिता-भट्टू महतो, अनिल महतो-पेशर- मथुरा महतो, गोरेलाल सिंह पेशर गया सिंह, रविन्द्र सिंह पेशर रामलखन सिंह, प्रेमशंकर प्रसाद सिंह पेशर- श्यामदेव सिंह, सनोज कुमार, पेशर राजनीति सिंह घर पुलिस प्रशासन द्वारा दविश देकर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई.हलांकि सनोज कुमार द्वारा मौक पर 55000/ रुपये का चेक तथा अस्थन्ना निवासी जितेन्द्र पासवान द्वारा बैंक का ऋण चुकाने के पश्चात उन्हे छोड़ दिया गया.



वही दिनांक 8 दिसंबर को भी करन्डे थाना द्वारा भी दल्लू चैक स्थित शाखा से ऋण लेकर वापस नही करने वाले दो ऋणधारकों छठियारा ग्राम के मकेश्वर राउत पेशर नरेन्द्र राउत एवं केवाली ग्राम के देवेन्द्र यादव पेशर कारु यादव को लंबे समय तक ऋण नही चुकाने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया था.इस संबंध में शाखा प्रबंधक शेखोपुरसराय द्वारा बताया गया कि जल्द ही पन्हेशा, योधनविगहा एवं अम्बारी के डिफाॅल्टर ऋणी पर माननीय न्यायालय के निर्देश पर गिरफ्तारी एवं कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.

सभी ऋणधारियों से अपील की गई कि दिनांक 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले लोक अदालत में अपने मामलों का निपटारा करवाये.उन्होने यह भी कहा लोक अदालत के आयोजन के पश्चात ऋण नही चुकाने वाले ऋणधारियों के विरुद्ध बसूली हेतु कार्रवाई तेज की जाएगी.

Please Share On