
Sheikhpura:-जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हजरतपुर मडरो (चांदी) पहाड़ में कार्यरत कंपनी राजकुमार राजा कंस्ट्रक्शन और रवि शंकर क्रेशर प्लांट कंस्ट्रक्शन के द्वारा सरकारी भूमि और किसानों के पटवन की भूमि पर अवैध कब्जा करने के खिलाफ अभियान चल सकता है.इस दौरान कब्जा किए हुए अतिक्रमण भूमि को जल्द अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.इस संबंध में भाकपा माले के जिला कमेटी के सदस्य कमलेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने कई माह पहले सरकारी भूमि और कई किसानों के भूमि पर अवैध कब्जा करने को लेकर अरियरी अंचल अधिकारी को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की थी.

अंचलाधिकारी के द्वारा कर्मचारी से करवाई गई जांच के क्रम में मामला सही पाया गया है. इसके बाद अंचलाधिकारी के स्तर से अतिक्रमण बाद खोला जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए आवेदन कर्ता कमलेश प्रसाद ने बताया कि पहाड़ में कार्यरत कंपनी के द्वारा किसानों के पटवन के साधन, सरकारी पैन को भरकर सड़क बना दिया गया.साथ ही सरकारी भूमि और पेन पर अतिक्रमण कर धर्म कांटा और ऑफिस सहित अन्य भवन का निर्माण कर दिया गया है.


इसको लेकर उन्होंने कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया, लेकिन कई अधिकारियों के मिली भगत से मामले को दबा दिया गया. आखिरकार इस मामले में जांच के बाद मामला सही पाया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी अंचल अधिकारी आनंद विश्वास ने भी बताया कि मामले की जांच कराई गई है.मामला सत्य पाया गया है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा गलत तरीके से बिना सरकार को सूचित किए सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया और कई किसानों की जमीन पर भी कब्जा कर निर्माण कार्य कराया गया है.

जिससे सरकार को काफी नुकसान हुआ है. बिना राजस्व की भरपाई किए इसका निर्माण कर जमीन का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी के विरुद्ध जल्द ही कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी.बरहाल इस मामले में कब तक कार्यवाही हो सकेगी यह देखने वाली बात है. वहीं जांच रिपोर्ट में मामला सही पाए जाने के बाद किसानों में खुशी के लहर देखी जा रही है. स्थानिय किसानों ने कहा अगर पटवन की भूमि अतिक्रमण मुक्त हो जाती है, तो खेतों की पटवन की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी. इस मामले में किसानों ने जिला प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है.