
Sheikhpura:-जिले के डीआरसीसी कार्यालय में सोमवार को प्रधान शिक्षकों के सर्टिफिकेट का सत्यापन और काउंसलिंग का कार्य किया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच पहले दिन 245 शिक्षकों की काउंसलिंग होनी थी. परंतु 236 शिक्षको की काउंसलिंग ही हो सकी. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि 245 में 236 शिक्षकों की ही काउंसलिंग हो सकी.

4 शिक्षक अनुपस्थित पाए गये, जिसमें तीन शिक्षकों का आधार कार्ड का ओटीपी नहीं आ सका तो वही एक शिक्षक की डॉक्यूमेंट में कुछ गड़बड़ी पाई गई तो वहीं एक शिक्षक एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट नहीं दे पाए. अलग-अलग कारणों से कुल 9 शिक्षकों का काउंसलिंग नहीं हो पाया.


प्रधान शिक्षकों के काउंसलिंग के लिए डीआरसीसी कार्यालय में पांच स्टॉल और चार काउंटर बनाए गए थे. बताते चलें कि जिले के विभिन्न प्राइमरी और मिडिल स्कूल में प्रधान शिक्षक की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग कराई जा रही है.
